enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: हत्या और डकैती का आरोपी जंगली हाथी, दो दिनों की कडी मशक्कत के बाद वन अमले की गिरफ्त मे.......

सीधी: हत्या और डकैती का आरोपी जंगली हाथी, दो दिनों की कडी मशक्कत के बाद वन अमले की गिरफ्त मे.......

पथरौला/सीधी (ईन्यूज एमपी):-विगत चार अगस्त से जिले के पडोसी राज्य छत्तीसगढ़ की सीमा पार कर मध्यप्रदेश के विभिन्न ग्रामों मे आतंक का पर्याय बने जंगली हाथियों के झुण्ड का सरदार नर हाथी रेस्क्यू टीम के दो दिनों की कडी मसक्कत के बाद वन अमले के गिरफ्त मे रविवार तकरीबन ग्यारह बजे आ ही गया।

बताया गया कल सुबह ग्यारह बजे के करीब रेस्क्यू आपरेशन मे तैनात हाथियों ने जैसे ही नर हाथी को घेरा तो हाथी एक पहाड से निकलकर दूसरे पहाड़ मे जाने की कोशिश करता हुआ छोटे से मैदानी क्षेत्र में गया उसी समय टीम के एक्सपर्ट के द्वारा हाथी को सूट किया गया और निशाना सटीक होने के कारण हाथी गिरफ्त में आ गया। हाथी को जंगल मे ही बंदी बनाया गया है। उसके पैरों बेडियां लगाते हुए पचास किलो वजन के लोहे के बाट भी बांधे गये हैं साथ ही उस जगह तक जेसीबी की मदत से सडक भी बनाई गयी है। जिससे खाने पीने सहित अन्य सामग्री वाहन के द्वारा पहुंचाई जा सके। वहीं रेसक्यू टीम की अगुवाई कर रहे बांधवगढ़ परिक्षेत्र संचालक मृदुल पाठक का दावा है की बहुत जल्द हाथियों का झुण्ड हमारी गिरफ्त में होगा।

Share:

Leave a Comment