enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: 64वी शालेय राज्य क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न, जनजातीय कार्य विभाग की टीम ने मारी बाजी........

सीधी: 64वी शालेय राज्य क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न, जनजातीय कार्य विभाग की टीम ने मारी बाजी........

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- 64 वी शालेय राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता सिंगरौली में सम्पन्न हुआ। 17 और 14 वर्ष बालक एवं बालिका वर्ग के मैच 4.9.18 से प्रारम्भ हुआ था जिसमे 17 वर्ष बालक वर्ग में जनजातीय कार्य विभाग की टीम विजेता रही।

जनजातीय कार्य विभाग की विभागीय राज्य एकलव्य विद्यालय टमसार में आयोजित हुआ था और वहीं से टीम का गठन होकर सिंगरौली के लिए गई थी, के पी सिंह चौहान (निर्णायक समिति अध्यक्ष) की ससक्त टीम के चयन के कारण टीम वेजेता बनीl

17 वर्ष बालिका वर्ग में जनजातीय कार्य विभाग की टीम ने उपविजेता रही , जिला क्रीड़ा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह चौहान के सफल मार्गदर्शन में टीम का दबदबा रहाl

मध्यप्रदेश के 9 संभाग और जनजातीय कार्य विभाग के बच्चों के मध्य प्रतियोगिताएं हुई, 14 वर्ष बालक वर्ग में जनजातीय कार्य विभाग की टीम विजेता रही एवं बालिका वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

टीम का नेतृत्व जनरल मैनेजर राकेश सिंह ने किया साथ मे बालक कोच जाकिर खान धार, शैलेन्द्र सिंह चौहान सीधी, अवधेश पटेल मंडला, बालिका कोच राजेन्द्र मरावी, राकेश भूरिया, ज्योति सिंह, जयमाला निगम, जिवेंद्र सोंधिया दल में शामिल रहे।

सभी दल और प्रतिभागियों को सीधी से रवाना टीम को सीधी जनजातिकार्य विभाग के मुखिया सहायक आयुक्त डॉ के के पांडेय ने सभी को विजयी होने की शुभकामनाएं दिए थे , सभी के अथक प्रयास सफल मार्गदर्शन के कारण आज जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश ,प्रदेश विजेता बनी और अपना दबदबा कायम रखा।

Share:

Leave a Comment