enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जंगली हांथियों ने किया हमला ,एक की मौत , मामला खडडी का

जंगली हांथियों ने किया हमला ,एक की मौत , मामला खडडी का

सीधी(ईन्यूज एमपी)- विगत माह भर से सीधी जिले के जंगलो में आये छत्तीसगढ़ के मेहमान हाथियों द्वारा जम कर उत्पात मचाया गया लेकिन अभी तक किसी जनहानी की खबर नहीं आई थी लेकिन आज शंकरपुर के जंगलो में मिले एक व्यक्ती के शव से अनुमान लगाया जा रहा है, की संभवता उक्त व्यक्ति हाथियों का शिकार हुआ होगा |

बतादे की खड्डी चौकी अंतर्गत देवरहा निवासी रामनिरंजन पिता लक्ष्मीदीन बैश की शंकरपुर के जंगलो में छत विक्षत अवस्था में लाश बरामद की गई है जिसकी मृत्यु हाथियों के हमले में हुई है| जानकारी होने पर पुलिस द्वारा शव को बरामद कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है |

Share:

Leave a Comment

समान समाचार