enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: नेशनल लोक अदालत कल, 22 खण्डपीठो में प्रकरणो का होगा निराकरण

सीधी: नेशनल लोक अदालत कल, 22 खण्डपीठो में प्रकरणो का होगा निराकरण

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक 08 सितम्बर 2018 को आयोजित नेशनल लोक अदालत हेतु जिला न्यायाधीश प्रभात कुमार मिश्रा द्वारा 22 खण्डपीठो का गठन किया गया है जिनके द्वारा प्रकरणो का निराकरण किया जावेगा। नेशनल लोक अदालत के लिये जिला सीधी मे कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सुनील कुमार जैन, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश राजीव अयाची द्वितीय अपर अपर जिला न्यायाधीश यतीन्द्र कुमार गुरू, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश योगराज उपाध्याय, मुख्य न्यायिक मजिस्टेट जय सिंह सरौते, न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी शिवचरण पटेल, अभिषेक कुमार, अजय प्रताप सिंह यादव, रेनू यादव,श्रम न्यायाधीश कल्पना गौड की न्यायिक खंडपीठो के साथ पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र मे लंबित वैवाहिक प्रीलिटिगेशन प्रकरणो के निराकरण हेतु परिवार परामर्श केन्द्र की पीठ का गठन किया गया है। जिला एवं संत्र न्यायाधीश के न्यायालय मे लंवित प्रकरणो का यतीन्द्र कुमार गुरू की खंडपीठ मे तथा विशेष न्यायाधीश ममता जैन के न्यायालय के प्रकरणो का निराकरण योगराज उपाध्याय की खंडपीठ मे किया जावेगा। तहसील चुरहट मे न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी दीपनारायण सिंह, मुकेश गुप्ता, मिनी गुप्ता एवं दिव्या सिंह की न्यायिक खंडपीठो, तहसील रामपुर नैकिन मे कमलेश कौल एवं महेन्द्र सिंह की न्यायिक खंडपीठो तथा मझौली मे मुनेन्द्र सिंह वर्मा की न्यायिक खंडपीठ का गठन किया गया है। इन खण्डपीठो के द्वारा न्यायालय मे लंवित एवं राजीनामा योग्य आपराधिक, सिविल, चेक बाउन्स, मोटर दुर्घटना क्लेम, विद्युत एवं अन्य प्रकरणो के साथ बैक तथा बी.एस.एन.एल से संबंधित प्रीलिटिगेशन के प्रकरणो का निराकरण किया जावेगा। नगरीय निकायो के प्रीलिटिगेशन प्रकरणो के निराकरण हेतु तदानुसार नगरीय निकायो की खंडपीठो का गठन किया गया है।

नेशनल लोक अदालत मे निराकृत होने वाले प्रकरणो मे सम्पूर्ण कोर्ट फीस वापसी का प्रावधान किया गया है। लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय परिसर सीधी के साथ व्यवहार न्यायालय परिसर रामपुर नैकिन/चुरहट/मझौली मे किया जावेगा। जिला न्यायाधीश प्रभात कुमार मिश्रा ने नेशनल लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणो के निराकरण कराने तथा न्यायिक प्रक्रिया मे सहयोग प्रदान करने हेतु जन सामान्य से अपील की है।

Share:

Leave a Comment