सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को ई.व्ही.एम. और व्ही.व्ही.पी.ए.टी. की जानकारी देने के लिये मतदान केन्द्रों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर इनका प्रदर्षन किया जा रहा है। मतदाताओं को ई.व्ही.एम. और व्ही.व्ही.पी.ए.टी. से मतदान करने की विधि से भी अवगत कराया जा रहा है ताकि मतदाता सुगमता पूर्वक मतदान कर सकें। आज नगर पंचायत चुरहट में शिक्षा, स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान, रैली एवं व्ही.व्ही.पी.ए.टी. मशीन के प्रदर्शन द्वारा मतदाताओं को मतदान के महत्व एवं प्रक्रिया के विषय में जागरूक किया गया।