सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए पोषण अभियान को जन अंदोलन के रूप में क्रियान्वित करने के लिए सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में पौष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आंगनवाड़ी क्षेत्र की महिलायें स्थानीय स्तर पर उगायी जाने वाले अनाजों, सब्जियों, फलों आदि से पौष्टिक एवं स्वादिष्ट व्यंजनों बनाकर प्रतियोगिता में सम्मिलित हुयी। प्रतियोगिता में पौष्टिकता के आधार पर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर महिलाओं को विभिन्न अनाजों, फलों, सब्जियों आदि के पौष्टिक अवयवों के विषय में जानकारी दी गयी तथा उन्हे स्थानीय खाद्य सामग्रियों के उपयोंग की समझाइस दी गयी।