enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:जिला स्तरीय क्रियान्वयन इकाई की बैठक सम्पन्न.....

सीधी:जिला स्तरीय क्रियान्वयन इकाई की बैठक सम्पन्न.....

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)-आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय क्रियान्वयन इकाई की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर दिलीप कुमार ने निर्देश दिए कि योजना का हर स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये जिससे सभी पात्र हितग्राही योजना से लाभान्वित हो सकें। इसके साथ ही जिले के सभी पात्र परिवारों को शतप्रतिशत पोर्टल मे दर्ज किया जाना सुनिश्चित करें।

आयुष्मान भारत योजना 25 सितम्बर से लागू होना प्रस्तावित है जिसमें प्रत्येक पात्र परिवार को 5 लाख रूपये प्रतिवर्ष का स्वास्थ्य बीमा कवच प्रदान किया जायेगा। इसमें सामाजिक, आर्थिक जातिगत जनगणना में चिन्हित डी-1 से डी-7 (डी-6 को छोड़कर) वंचित श्रेणी के परिवार, खाद्य सुरक्षा अधिनियम में प्रदाय पात्रता पर्चीधारी एवं संबल योजना में पंजीकृत श्रमिक सम्मिलित हैं। सीधी जिले में ग्रामीण क्षेत्र के 126004 तथा शहरी क्षेत्र के 7487 परिवारों को दर्ज किया जा चुका है। शेष पात्र परिवारों को पोर्टल में दर्ज किया जा रहा है।

आयुष्मान भारत योजना में प्रत्येक परिवार जिला चिकित्सालय एवं एनएबीएच अधिकृत निजी चिकित्सालय में प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक के नि:शुल्क इलाज के लिये पात्र होंगे। उनकी सहायता के लिए जिला चिकित्सालय में आयुष्मान मित्र की व्यवस्था की गई है।

Share:

Leave a Comment