सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 को निर्धारित समय सीमा में सम्पन्न कराये जाने की दृष्टि से निर्वाचन से संबंधित दायित्व का उचित निर्वहन किए जाने के लिये नियुक्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों एवं सहायक नोडल अधिकारियों के कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी अधिकारी दिए गए दायित्वों को समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। श्री कुमार ने कहा कि सभी अधिकारी दिए गए दायित्वों से संबंधित निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समस्त निर्देशों से अवगत रहें तथा अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी अवगत करायें। श्री कुमार ने निर्देश दिए कि सभी नोडल अधिकारी प्रत्येक दिन कार्य की प्रगति से कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक तरूण नायक, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन सहित समस्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। VVPAT का किया गया प्रदर्शन- बैठक मे ई.वी.एम. तथा वी.वी.पी.ए.टी. मशीन का प्रदर्शन कर उसकी कार्य प्रणाली को समझाया गया तथा उपस्थित नोडल अधिकारियों की शंकाओं का समाधान किया गया।