enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में शांतिपूर्ण रहा भारत बन्द, एट्रोसिटी विरोधियों ने शिवराज का पूतला दहन कर SDM को शौंपा ज्ञापन......

सीधी में शांतिपूर्ण रहा भारत बन्द, एट्रोसिटी विरोधियों ने शिवराज का पूतला दहन कर SDM को शौंपा ज्ञापन......

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- एससी एसटी ऐक्ट के विरोध में सवर्ण संगठनो व सपाक्स द्वारा बुलाया गया भारत बंद शांतिपूर्ण रहा। शहर में स्थित सभी प्रकार की व्यबसायिक दुकानें बंद रही, यात्री बाहन के पहिये भी थमे रहे और साथ ही पेट्रोल पंप भी आज बंद किए गये थे। इसके अलावा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से भी शांतिपूर्ण बंद के समाचार मिले हैं।

बंद बुलाये जाने के बाद एट्रोसिटी एक्ट विरोधी संगठनों ने वीथिका भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां इस एक्ट के विरोधी एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ अपनी आबाज बुलंद की। कार्यक्रम के बाद विरोधी संगठनों ने सीएम शिवराज का पुतला दहन किया व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
अंत में कार्यक्रम के बाद संगठन के पदाधिकारियों ने इस एक्ट के विरोध में एक ज्ञापन पत्र एसडीएम को शौंपा।

इस दौरान ज़िला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर पुलिसबल मौजूद रहा, सुरक्षा की दृष्टि से सार्वजनिक जगहों और चौराहों पर पुलिस की टुकड़ी अपनी नज़र बनाए हुए थी।साथ ही पुलिस द्वारा पूरे शहर में पेट्रोलिंग की गयी। टी आई डॉक्टर राघबेंद्र द्विवेदी ख़ुद कलेक्ट्रेट स्थित अम्बेडकर चौक में दलबल सहित मौजूद रहे जिससे कोई भी अप्रिय घटना न घटित हो सके।

इसके अलावा ज़िला पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से अम्बेडकर चौक में सीसीटीवी कैमरे भी लगबाए गए थे।

Share:

Leave a Comment