enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी टी आई डॉ. राघबेन्द्र द्विवेदी की शहर में पैनी निगाह....सूर्य और तरुण अलर्ट......

सीधी टी आई डॉ. राघबेन्द्र द्विवेदी की शहर में पैनी निगाह....सूर्य और तरुण अलर्ट......

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- आज सपाक्स सहित अन्य एट्रोसिटी एक्ट विरोधी सवर्ण संगठनों द्वारा बुलाये गए भारत बंद को देखते हुए जिले का प्रशासन सतर्क है। बिरोध को देखते हुये जगह जगह पुलिस बल तैनात है, अम्बेडकर चौक के पास एहतिहात के तौर पर कैमरे लगाए गए है।

कोतवाली टी.आई. डॉ. राघबेन्द्र द्विवेदी इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं, जगह जगह घूम कर वो स्थित का जायजा ले रहे हैं। उनके अनुसार अभी तक बंद शांतिपूर्ण है।

वहीं इस मामले में कलेक्टर ने कल एहतिहातन सभी स्कूलो को बंद रखने का आदेश दिया था। जिसके तहत प्राइवेट व शासकीय सभी विद्यालय आज बंद हैं।

एसपी तरुण नायक व एड. एसपी सूर्यकांत शर्मा ने जिलेभर की पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा है, साथ ही जिले के लोगों से अपील की है कि आगामी 10 सितम्बर तक जिले में धारा 144 लागू है जिससे भारत बंद के दौरान कोई भी समूह व्यक्ति या संगठन कानून अपने हाथ में न ले और न ही धरना जुलूस और प्रदर्शन करे। अगर ऐसा करता हुआ कोई भी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

जिले के पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों को अफवाहों से दूर रहने तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।

Share:

Leave a Comment