सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- कल सपाक्स सहित अन्य एट्रोसिटी एक्ट विरोधी सवर्ण संगठनों द्वारा बुलाये गए भारत बंद को देखते हुए जिले का प्रशासन हरकत में है। बिरोध को देखते हुये कल जिलेभर के अधिकारीयों ने इसपर विरोधी संगठनों संग मंथन किया| इसके बाद शाम को कलेक्टर दिलीप कुमार ने एक आदेश जारी कर जिले में धारा 144 लगा दी। लेकिन इसके बाद आज एक बार फिर कलेक्टर और एसपी ने एक एक आदेश जारी किया है। आज कलेक्टर ने एहतिहातन सभी स्कूलो को बंद रखने का आदेश दिया है, जिसके तहत प्राइवेट व शासकीय सभी विद्यालयों में कल छुट्टी रहेगी। वहीं एसपी द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि जिले में धारा 144 लागू है जिससे कल भारत बंद के दौरान कोई भी समूह व्यक्ति या संगठन कानून अपने हाथ में न ले और न ही धरना जुलूस और प्रदर्शन करे। अगर ऐसा करता हुआ कोई भी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। एसपी के आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि पुलिस सोशल मीडिया में अपनी नजर बनाए हुए है अगर इसमे कोई भी व्यक्ति गैरकानूनी टिप्पणी या पोस्ट करता है तो उसके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी, इसलिए जिले के लोग इस प्रकार के पोस्ट व अफवाहों से दूर रहें। आपको बता दें कल होने वाले भारत बंद को लेकर पुलिस व प्रशासन हाई अलर्ट पर है, पिछले 10 अप्रैल को हुए बंद के दौरान जिले के प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था और वकीलों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के मामले में प्रशासन की बड़ी किरकिरी हुई थी, जिसे प्रशासन कतई दोहराना नहीं चाहता।