enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: शासकीय परिसर में आधार पंजीयन केन्द्र संचालन के लिये करें आवेदन

सीधी: शासकीय परिसर में आधार पंजीयन केन्द्र संचालन के लिये करें आवेदन

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- अपर कलेक्टर एवं पदेन मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि मध्य प्रदेश शासन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी द्वारा दिये गये निदेशानुसार निजी संस्थाओं में कार्यरत ऐस आपरेटर जिनके पास स्वयं की ईसीएमपी किट उपलब्ध हो, तथा शासकीय परिसर में कार्य करने के इच्छुक हों, उनको आधार पंजीयन केन्द्रों का संचालन जिला ई-गवर्नेन्स सोसायटी के अन्तर्गत अनुबंध आधार पर एम.पी.एस.ई.डी.सी. (MPSEDC) के सक्रिय यूजर आई.डी. से किया जाना है। इस के लिए जिले के इच्छुक आधार पंजीयन ऑपरेटर/सुपरवाईजर से इस कार्यालय द्वारा आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

उपरोक्त आवेदक इस कार्यालय में दिनांक 01.09.2018 से 14.09.2018 तक समय सायं 5.30 बजे तक आवेदन जमा कर सकते है। इसके उपरान्त आवेदन नहीं लिये जायेगें। दिनांक 16.09.2018 एवं 17.9.2018 को आवेदन का निरीक्षण किया जाकर सही पाये जाने वाले आवेदन को आधार पंजीयन की यूजर आई.डी. बनाये जाने के लिए भोपाल प्रेषित किया जावेगा। अधिक जानकारी के लिये जिले की वेबसाइट www.sidhi.mp.gov.in पर या इस कार्यालय के मो.नं. 8878072836 पर संपर्क किया जा सकता है।
(0 days ago)

Share:

Leave a Comment