सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने जानकारी देकर बताया कि कलेक्टर दिलीप कुमार के मार्गदर्षन में शासन के निर्देशानुसार जिले में माह सितम्बर को पोषण माह के रुप में मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्रो में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को संतुलित पोषण के विषय में जागरुक किया जा रहा है। उन्होने बताया की 01 सितम्बर को आंगनवाडी केन्द्रो में रैली निकाली गई, 03 सितम्बर को जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चो को पौष्टिक प्रसाद का वितरण किया गया तथा उनके अभिभावको को इन पौष्टिक व्यंजनों के महत्व एवं गुणवत्ता की जानकारी दी गयी। 04 सितम्बर को मंगलदिवस पर गोद भराई के अवसर पर गर्भवती माताओं को उनके पौष्टिक आहार के विषय में समझाईस दी गई। सुपोषण माह के अंतर्गत पूरे सितम्बर माह में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगो को संतुलित पोषण के विषय में जागरुकता देते हुये उन्हे कुपोषण के विरुद्ध जन आंदोलन में सम्मिलित किया जा रहा है।