सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों तथा कार्यालय प्रमुखों को निर्देष दिये है कि वे 15 सितम्बर तक सेवा निवृत्ति कर्मचारियों के पेषन प्रकरणो का निराकरण, सातवें वेतनमान एरियर के प्रथम किस्त का भुगतान, दो प्रतिषत डी.ए. एरियर का भुगतान, सातवें वेतनमान की जाॅच 1 जनवरी 2006 से आॅनलाईन कर जाॅच पूर्ण कराना, दिनांक 1 जनवरी 2005 से नियुक्त कर्मचारियों के जन्मतिथि एवं सेवा निवृत्ति तिथि का सत्यापन, नान आईआरए से आईआरए मे कन्वर्जन हेतु कोषालय में प्रिप्रिन्टेड फार्म को उपलब्ध कराना तथा नियमित एवं नानरेगुलर कर्मचारियों का वेतन माह के अन्तिम कार्य दिवस तक शत-प्रतिषत भुगतान किया जाना सुनिष्चित करें। श्री कुमार ने निर्देषित किया कि निर्धारित तिथि तक उपरोक्त कार्य पूर्ण नहीं करने पर संबंधित अधिकारियों की दो-दो वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने हेतु प्रस्ताव कमिष्नर रीवा की ओर प्रेषित किया जायेगा।