सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- डी.आई.जी. रीवा संभाग अविनाश शर्मा ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर कलेक्टर दिलीप कुमार एवं पुलिस अधीक्षक तरूण नायक उपस्थित रहे। श्री शर्मा ने बताया कि प्रदेश के साथ-साथ सीधी जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये 4 से 11 सितम्बर तक अभियान चलाया जायेगा। आठ दिन तक चलने वाले इस जागरूकता अभियान में हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट बांधने, खराब पीकर वाहन न चलाने, बिना ड्रायविंग लायसेंस एवं बिना बीमा वाहन न चलाने, रेड लाईट जंपिग एवं ओवर स्पीडिंग की रोकथाम, टैक्टर-ट्राली, ट्रक मे सवारी न बिठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने जैसे नियमों के प्रति विषेष रूप से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जावेगा।