enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: रेल लाईन प्रभावित भूमि के क्रय-विक्रय, नामान्तरण, डायवर्सन बंटवारा पर कलेक्टर ने लगाई रोक.....

सीधी: रेल लाईन प्रभावित भूमि के क्रय-विक्रय, नामान्तरण, डायवर्सन बंटवारा पर कलेक्टर ने लगाई रोक.....

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने आदेष जारी कर रीवा-सीधी-सिंगरौली नई रेल लाईन में प्रभावित छूटे हुये ग्राम विसैंधाटोला तहसील गोपद बनास जिला सीधी के खसरा नम्बर-66, 111, 112, 113, 114, 116, 117, 273, 274, 275, 276, 277, 279, 280, 281, 282, 283, 284, 285, 286, 287, 288, 289, 290, 291, 293, 297, 299, 300 एवं 303 के क्रय-विक्रय (रजिस्ट्री) नामान्तरण, डायर्वसन, एवं बंटवारा मे तत्काल प्रभाव से रोक लगाई है।

श्री कुमार ने बताया कि वरिष्ठ खण्ड अभियन्ता पष्चिम मध्य रेल सीधी के द्वारा अवगत कराया गया है कि रीवा-सीधी-सिंगरौली नही रेल नाईन मे प्रभावित ग्रामों गाडा बबन सिंह, पड़ैनिया खुर्द तथा ग्राम विसैंधा टोला के कुछ खसरा नम्बर पूर्व मे प्रकाषन से छूट गये थे जिनके भू-अर्जन की कार्यवाही रेलवे विभाग द्वारा प्रस्तावित की जा रही है तथा रीवा-सीधी-सिगरौली नई रेलवे लाइन में इन नम्बरों का अधिग्रहण किया जाना हैै । षिकायत प्राप्त हुई है कि इन ग्रामों में अत्यधिक मात्रा मे रजिस्ट्री, नामान्तरण, बंटवारा एवं डायवर्सन हो रहे है जिससे रेलवे विभाग को भारी क्षति होगी ।

श्री कुमार ने बताया कि ग्राम गाडा बबन सिंह एवं पडैनिया खुर्द प्रभावित छूटे हुये ग्रामों के खसरा नम्बरों में कार्यालयीन आदेष दिनांक 10.08.2018 के द्वारा क्रय-विक्रय (रजिस्ट्री) नामान्तरण, डायवर्सन एवं बंटवारा मे तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जा चुकी है। इसके साथ ही ग्राम विसैंधाटोला के उक्त नम्बरों पर भी क्रय-विक्रय (रजिस्ट्री) नामान्तरण, डायवर्सन एवं बंटवारा मे तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जा रही है।

Share:

Leave a Comment