सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सीधी ने जानकारी दी है कि भारत सरकार द्वारा सितम्बर 2018 मे एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय एवं सभी विद्यालयों तथा आश्रम शालाओं मे राष्ट्रीय पोषण माह के रूप मे मनाये जाने केे दिषा निर्देष जारी किये गये है। संलग्न निर्देषांे के तहत प्रभात फेरी सेमीनार कम कंल्सन्टेषन, ट्रायवल फूड मेला, प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर्स बैनर्स आदि के साथ ही नुक्कड नाटक के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों को संपादित करना है। उक्त निर्देषो के तारतम्य में विद्यालयों में सितम्बर माह को पोषण माह के रूप मे मनाये जाने के संबंध में दिनांक 19.08.2018 को वीडियों कान्फेंसिंग मे प्रमुख सचिव म.प्र. शासन जनजातीय कार्य विभाग द्वारा भी निर्देष दिये गये है। उन्होने निर्देष दिए कि संबंधित संस्था प्रमुख एवं आश्रम शाला अधीक्षक तदानुसार कार्यवाही सुनिष्चित करें तथा की गई कार्यवाही एवं गतिविधियों का प्रतिवेदन फोटोग्राफ सहित कार्यालय जनजातीय कार्य विभाग सीधी को उपलब्ध करायें।