enewsmp.com
Home सीधी दर्पण एट्रोसिटी एक्ट पर एसपी आफिस सीधी में बैठक जारी, सपाक्स- कर्णी सेना सहित सामाजिक संगठनों के लोग एसपी- कलेक्टर से कर रहे चर्चा

एट्रोसिटी एक्ट पर एसपी आफिस सीधी में बैठक जारी, सपाक्स- कर्णी सेना सहित सामाजिक संगठनों के लोग एसपी- कलेक्टर से कर रहे चर्चा

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- एट्रोसिटी एक्ट के भारी बिरोध को देखते हुये जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है जिसके तहत आज एसपी आफिस सीधी में बैठक चल रही है। बैठक में कलेक्टर दिलीप कुमार व एसपी तरुण नायक के साथ एट्रोसिटी एक्ट का विरोध करने वाले संगठनों के पदाधिकारी मौजूद हैं। कार्यक्रम में सपाक्स, करणी सेना, सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने प्रशासन का सहयोग करने का भरोसा दिलाया है।

सपाक्स ने आगामी 6 सितंबर के बंद मामले में कहा है कि एट्रोसिटी एक्ट का विरोध तो जारी रहेगा लेकिन हम मर्यादित तरीके से अपना विरोध दर्ज कराएंगे।10 अप्रैल की तरह घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं कराई जायेगी।


आपको बता दें पिछले दिनों जन आशीर्वाद यात्रा में दौरान सीएम पर हुये हमले मे बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है, लेकिन इस मामले में एट्रोसिटी एक्ट के बिरोध करने बाले भी शामिल हैं। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सीएम के विरोध मामले में जिले की पुलिस ने जिन 35 आरोपियों पर कार्यवाही की है उसमें दर्जन भर से अधिक आरोपी एट्रोसिटी एक्ट के बिरोधी हैं।

Share:

Leave a Comment