सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा के काफिले पर चुरहट में पत्थरबाजी और काले झण्डे दिखाये जाने के मामले में सीधी लोकसभा के पूर्व सांसद व भाजपा नेता गोविंद मिश्रा ने घोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करने का हक सबको है लेकिन जिस प्रकार कांग्रेस के लोगों ने सीएम शिवराज के रथ पर पत्थरबाजी की है वह राजनीति में अच्छा काम नही है। उन्होंने इस मामले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस कृत्य की जितनी भी निन्दा की जाय कम होगी। पूर्व सांसद श्री मिश्रा ने कहा कि चुरहट में जनता द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा और मुख्यमंत्री शिवराज को जो समर्थन मिला उसको देख कांग्रेसी बौखलाए हुए हैं। लेकिन बौखलाहट में पत्थर फेंकने की घटना बिल्कुल भी जायज नही है इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। देशभर में एससी/एसटी एक्ट पर लगातार हो रहे विरोध पर पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा ने सभी दलों व लोगों से शांती व सामंजस्य बनाये रखने की अपील की है।