सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- सीएम पर हुये हमले मे बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है, लेकिन इस मामले में एट्रोसिटी एक्ट के बिरोध करने बाले भी शामिल हैं। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सीएम के विरोध मामले में जिले की पुलिस ने जिन 35 आरोपियों पर कार्यवाही की है उसमें दर्जन भर से अधिक आरोपी एट्रोसिटी एक्ट के बिरोधी हैं। एट्रोसिटी एक्ट के भारी बिरोध को देखते हुये जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है जिसके तहत आज दोपहर 1 बजे एसपी आफिस में एक बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें कलेक्टर दिलीप कुमार व एसपी तरुण नायक एट्रोसिटी एक्ट के प्रावधानों से संबंधित कुछ संगठनों के साथ अहम बैठक करेंगे।