सीधी(सचीन्द्र मिश्र)- जन आशीर्वाद यात्रा लेकर सीधी के दौरे पर आए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चैहान को विरोध का सामना करना पड़ा। पहले सिहावल , फिर चुरहट उसके बाद सीधी के पूजा पार्क में सीएम के सभा मे जमकर हंगामा देखने को मिला। यहां सीएम की सुरक्षा में हुई चूक देखने को मिली , जैसे ही शिवराज मंच पर भाषण देने पहुंचे कुछ युवकों द्वारा उनके ऊपर ... फेंका गया और काले झंडे दिखाए गए।सभा में सबके आगे आकर इन युवकों द्वारा शिवराज वापस जाओ के नारे भी लगाए गए...? इस घटना के बाद सीएम शिवराज ने मंचसभा को संवोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के कुछ लोग बौखलाए हैं , उनकी हरकत ऐसी है जैसे खिसियानी बिल्ली खंभा नोचती है। सीएम ने उपस्थित जनसमुदाय को रात में उपस्थित रहने पर धन्यबाद दिया। आपको बता दें इससे पहले चुरहट में सीएम के यात्रा का जमकर विरोध हुआ| यहां सीएम को काले झंडे दिखाए गए व पत्थरबाजी हुई। जिससे सीएम के रथ के ड्राइवर साइट का कांच क्रैक हो गया है । वहरहाल पूरे घटनाक्रम में कोई अप्रिय घटना घटित नही हुई । सीएम सिक्योरिटी के मद्वे नजर इतनी जवरजस्त सुरक्षा थी की सुरक्षाबलों ने अनहोनी को नाकाम कर दिया , पूरे जन आशिर्वाद यात्रा के दौरान जो भी घटित हुआ चोरी छुपे ....? लेकिन कितनी भी हम पुलिस सुरक्षा की तारीफ करे ...कंही न कंही आखिरकार चूक तो हुई ...सुरक्षा दागदार हुई ...सीधी के इतिहास में पहलीबार ऐसी घटनाएं घटित हुई जो सीएम साहब को सोचने को मजबूर करदी है । विरोध के बाद चुरहत में मंचसभा को संवोधित करते हुए शिवराज ने कहा की जो मैं कहता हूँ वो करता हूँ और आज मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ जान भले चली जाय लेकिन आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा| एक तरफ जनता का भरपूर प्यार है और दुसरी तरफ मुझे पता नहीं था राहुल भैया इतने कमजोर हों की एक ही दौरे में हिल जायेंगे| चुरहट में हुयी पत्थरबाजी व काले झंडे दिखाए जाने के मामले पर बोलते हुए शिवराज ने कहा की ये वह प्रदेश है जिसमें स्वर्गीय अर्जुन सिंह को जब भाजपा ने बुलाया था तो वे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रहते हुए पहुंचे थे, जबकी यह कार्यक्रम भाजपा का था| ये शिष्टाचार का प्रदेश है| मध्यप्रदेश की राजनीती में वैचारिक मतभेद होते हैं लेकिन दुश्मनी कभी नहीं होती| उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की जब अजय सिंह मेरे क्षेत्र गए थे तो मैंने कार्यकर्ताओं को भेजकर फूलों से स्वागत करवाया था| लेकिन यहाँ लोग इस तलाश में है की कैसे गड़बड़ कर दूँ, इस गड़बड़ से क्या होगा अगर किसी ने चोरी छुपे पत्थर फेंक कर मार भी दिया तो शिवराज का क्या बिगड़ना है| चोरी छुपे पत्थर फिकवाने वालों यह अच्छी राजनीती नहीं है यह बचकानी हरकत है| हम अपनी बात कहने आये हैं तुम अपनी बात कहो जनता को जो मंजूर हो वह स्वीकार करेगी| उन्होंने कहा की मैं जनता का सेवक हूँ मुझे दुनिया की कोई ताकत डरा नहीं सकती| मैं गरीब घर का लड़का हूँ अपनी मेहनत के कारण यहाँ तक पहुंचा हूँ| इस दौरान सीएम ने चुरहट में आईटीआई कालेज खोलने की भी घोषणा की| चुरहट से पहले सीएम अमरपुर पहुंचे जहाँ उन्होंने मंच सभा को संवोधित किया| इसके बाद मायापुर होते हुए सीएम अमिलिया पहुंचे जहाँ उन्होंने उपस्थित विशाल जनसमुदाय को संवोधित किया व आशीर्वाद माँगा| अमिलिया के बाद सीएम अपने दल-बल के साथ पटपरा पहुंचे जहाँ उनका जोरदार स्वागत किया गया| यहाँ रथ में सवार सीएम शिवराज ने जनता के अभिवादन को स्वीकार किया व आशीर्वाद माँगा| सीएम का रथ पटपरा से चुरहट के लिए रवाना हुआ जहाँ इस यात्रा में पूर्व सांसद गोविद मिश्र भी शामिल हुए| मुख्यमंत्री श्री चैहान ने रात्रि सीधी में विश्राम कर शुबह ही सीधी छोड़ना पड़ा । पत्रकारों के साथ शुबह शुबह मुखातिब होना था लेकिन नाराज सीएम की रातो रात नियत बदली और रातो रात सोते हुये पत्रकारों को जगाकर पीसी कैंसिल से इनफार्म कराया गया । पत्रकारिता के इतिहास में शायद पहली वार ऐसी स्थिति निर्मित हुई जब दो बजे रात्रि साहब की घंटी बजी ....? और जबाब में ...सर पीसी नही होगी । वहरहाल पूरे प्रदेश में आरक्षण मसला इन दिनों तूल जंहा तूल पकड़ा है और मामाजी झेल ही रहे हैं ....? लेकिन इतना कड़ा विरोध शायद कंही और झेलना पड़ा हो ...पर यह तो विंध्य है जंहा आज भी सवर्णों का वर्चस्व है ...और उन्हे ललकारना खतरे की घंटी से कम नही ...? पर फिर भी यही कंहूंगा की सीधी हमेशा से शांती का टापू रहा है ...और रविवार को जो भी हुआ अच्छा नही हुआ ।