enewsmp.com
Home सीधी दर्पण LIVE: चुरहट पहुंचे शिवराज, जमकर हुआ विरोध दिखाए गए काले झंडे......

LIVE: चुरहट पहुंचे शिवराज, जमकर हुआ विरोध दिखाए गए काले झंडे......

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- अपने जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान चुरहट पहुँच चुके हैं यहाँ शिवराज मंचसभा को संवोधित कर रहे हैं| इससे पहले चुरहट में सीएम के इस यात्रा का जमकर विरोध हुआ| काले झंडे दिखाए गए व पत्थरबाजी के भी समाचार हैं|

विरोध के बाद मंचसभा को संवोधित करते हुए शिवराज ने कहा की जो मैं कहता हूँ वो करता हूँ और आज मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ जान भले चली जाय लेकिन आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा| एक तरफ जनता का भरपूर प्यार है और दुसरी तरफ मुझे पता नहीं था राहुल भैया इतने कमजोर हों की एक ही दौरे में हिल जायेंगे|

चुरहट में हुयी पत्थरबाजी व काले झंडे दिखाए जाने के मामले पर बोलते हुए शिवराज ने कहा की ये वह प्रदेश है जिसमें स्वर्गीय अर्जुन सिंह को जब भाजपा ने बुलाया था तो वे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रहते हुए पहुंचे थे, जबकी यह कार्यक्रम भाजपा का था| ये शिष्टाचार का प्रदेश है| मध्यप्रदेश की राजनीती में वैचारिक मतभेद होते हैं लेकिन दुश्मनी कभी नहीं होती|

उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की जब अजय सिंह मेरे क्षेत्र गए थे तो मैंने कार्यकर्ताओं को भेजकर फूलों से स्वागत करवाया था| लेकिन यहाँ लोग इस तलाश में है की कैसे गड़बड़ कर दूँ, इस गड़बड़ से क्या होगा अगर किसी ने चोरी छुपे पत्थर फेंक कर मार भी दिया तो शिवराज का क्या बिगड़ना है| चोरी छुपे पत्थर फिकवाने वालों यह अच्छी राजनीती नहीं है यह बचकानी हरकत है| हम अपनी बात कहने आये हैं तुम अपनी बात कहो जनता को जो मंजूर हो वह स्वीकार करेगी| उन्होंने कहा की मैं जनता का सेवक हूँ मुझे दुनिया की कोई ताकत डरा नहीं सकती| मैं गरीब घर का लड़का हूँ अपनी मेहनत के कारण यहाँ तक पहुंचा हूँ|

इस दौरान सीएम ने चुरहट में आईटीआई कालेज खोलने की भी घोषणा की है|



चुरहट से पहले सीएम अमरपुर पहुंचे जहाँ उन्होंने मंच सभा को संवोधित किया| इसके बाद मायापुर होते हुए सीएम अमिलिया पहुंचे जहाँ उन्होंने उपस्थित विशाल जनसमुदाय को संवोधित किया व आशीर्वाद माँगा|

अमिलिया के बाद सीएम अपने दल-बल के साथ पटपरा पहुंचे जहाँ उनका जोरदार स्वागत किया गया| यहाँ रथ में सवार सीएम शिवराज ने जनता के अभिवादन को स्वीकार किया व आशीर्वाद माँगा| सीएम का रथ पटपरा से चुरहट के लिए रवाना हुआ जहाँ इस यात्रा में पूर्व सांसद गोविद मिश्र भी शामिल हुए|


चुरहट में मंच सभा के बाद सीएम सेमरिया में रथ सभा करेंगे उसके बाद बढ़ौरा पहुंचेगे जहाँ सीएम का स्वागत किया जायेगा| इसके बाद आखिर में मुख्यमंत्री शिवराज पूजा पार्क सीधी में मंच सभा के माध्यम से जनता से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान आज रात्रि सीधी में विश्राम करेंगे तथा कल प्रातः 08 बजे सीधी से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।

सबसे तेज लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहें हमसे..... हमारे फेसबुक पेज में देखें सीएम शिवराज का लाइव शो....अभी लाइक करें fb.com/enewsmp

Share:

Leave a Comment