सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- अपने जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान आज एक बार फिर सीधी जिले में प्रवेश कर चुके हैं| सीएम अमरपुर पहुंचे जहाँ उन्होंने मंच सभा को संवोधित किया| इसके बाद मायापुर होते हुए सीएम अमिलिया पहुंचे जहाँ उन्होंने उपस्थित विशाल जनसमुदाय को संवोधित किया व आशीर्वाद माँगा| अमिलिया के बाद सीएम अपने दल-बल के साथ पटपरा पहुंचे जहाँ उनका जोरदार स्वागत किया गया| यहाँ रथ में सवार सीएम शिवराज ने जनता के अभिवादन को स्वीकार किया व आशीर्वाद माँगा| अब सीएम का रथ पटपरा से चुरहट के लिए रवाना हो चूका है| पटपरा से इस यात्रा में पूर्व सांसद गोविद मिश्र भी शामिल हुए| पटपरा से चुरहट मार्ग में जगह जगह सीएम शिवराज के रथ यात्रा का स्वागत किया जा रहा है| सीएम के स्वागत में लोगों द्वारा कलश यात्रा सहित बैंड-बाजा बजाया जा रहा है| चुरहट में मंच सभा के बाद सीएम सेमरिया में रथ सभा करेंगे उसके बाद बढ़ौरा पहुंचेगे जहाँ सीएम का स्वागत किया जायेगा| इसके बाद आखिर में मुख्यमंत्री शिवराज पूजा पार्क सीधी में मंच सभा के माध्यम से जनता से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान आज रात्रि सीधी में विश्राम करेंगे तथा कल प्रातः 08 बजे सीधी से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे। सबसे तेज लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहें हमसे..... हमारे फेसबुक पेज में देखें सीएम शिवराज का लाइव शो....अभी लाइक करें fb.com/enewsmp