enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: सोन पुल, महान परियोजना सहित जिले में करोड़ों के विकास कार्यों का CM शिवराज ने किया शिलान्यास....

सीधी: सोन पुल, महान परियोजना सहित जिले में करोड़ों के विकास कार्यों का CM शिवराज ने किया शिलान्यास....

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीधी जिले के साथ-साथ प्रदेश के हर खेत में पानी पहुँचायेंगे। खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए सिंचाई सुविधाओं में निरंतर विस्तार किया जायेगा। किसानों की ख़ुशहाली में प्रदेश की ख़ुशहाली है। श्री चौहान ने उक्त बांतें सीधी जिले के अमरपुर में 204.02 करोड़ रूपये लागत के महान परियोजना बहरी नहर विस्तार द्वितीय चरण का भूमिपूजन के अवसर पर विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह ने कन्या पूजन कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 40 लाख हेक्टेयर में सिंचाईं की व्यवस्था की है। बाणसागर परियोजना के माध्यम से पूरे विन्ध्य क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार किया गया है। गुलाब सागर महान परियोजना के माध्यम से सीधी जिले में सिंचाई का विस्तार किया जा रहा है। महान परियोजना बहरी नहर विस्तार द्वितीय चरण अंतर्गत 25 किमी महान मुख्य नहर तथा 72 किमी माइनर नहरों का निर्माण किया जायेगा। नहर का निर्माण पूर्ण होने पर सीधी एवं सिहावल विकासखण्ड के 75 ग्रामों के 7424 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी तथा इस योजना से 27 हज़ार से अधिक कृषक लाभान्वित होंगे। इस योजना की पूर्णता के पश्चात् लाभान्वित कृषकों की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार, भू-जल स्तर में वृद्धि, पशुओं को पर्याप्त चारा एवं पानी की उपलब्धता होगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों को उनके पसीने की पूरी क़ीमत देने के लिये सरकार प्रतिबद्ध है। पिछले वर्ष के गेंहू के उपार्जन पर किसानों को 200 रूपये प्रति क्वि. के मान से तथा इस वर्ष 265 रुपये प्रति क्वि. के मान से प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी है। इस वर्ष धान का उपार्जन 1700 रूपये प्रति क्वि. के मान से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की लागत में 50 प्रतिशत जोड़कर समर्थन मूल्य तय करने का निर्णय किया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से आग्रह किए कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आएँ और अधिकार के साथ लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने विकास के साथ जनता की ज़िन्दगी बदलने का अभियान शुरू किया है। समाज के कमज़ोर वर्ग को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए संबल योजना आरंभ की गयी है। जिसके माध्यम से गरीब परिवारों को पट्टा, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की सुविधा प्रदान की जा रही है। संबल योजना में गरीब परिवारों के प्रतिभावान बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए राज्य सरकार हर तरीक़े की सुविधाएँ और सहायता मुहैया करवा रही हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की उच्च शिक्षा पर ख़र्च की चिन्ता छोड़कर उन्हें ख़ूब पढ़ायें पूरी व्यवस्था राज्य सरकार करेगी। ग़रीब परिवारों को भारी भरकम बिजली के बिल को माफ़ कर उन्हें मात्र 200 रूपये प्रतिमाह के मान से बिजली देने का निर्णय लिया गया है। सौभाग्य योजना की जानकारी देते हुए श्री चौहान ने कहा कि हर गाँव और मजरे टोले में बिजली पहुँच रही है। अब वह दिन दूर नहीं है कि हर ग़रीब के घर में बिजली से उजाला होगा।


सोन नदी पर पुल का भूमिपूजन:-
इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहुप्रतिक्षित 17 करोड़ 33 लाख 30 हज़ार रूपये लागत के खड़बड़ा कुबरी वाया अमरपुर मार्ग में सोन नदी पर पुल निर्माण एवं शा. उ. मा. वि. कुचवाही, कुचवाही मयापुर रोड से मझरठी, एन.एच.15 से तेंदुहा नं. 1, कुबरी अमरपुर रोड से पथरौही, जोगीपुर बहेरा रोड से महाराजपुर, कुचवाही मयापुर अमरपुर रोड से सरेह, कुबरी पोखरा सारो रोड से रोदो टोला में मार्ग निर्माण का शिलान्यास किया।

इसके पहले विधायक सीधी केदार नाथ शुक्ल ने प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को विस्तार से बताया तथा बहुप्रतिक्षित 17 करोड़ 33 लाख 30 हज़ार रूपये लागत के खड़बड़ा कुबरी वाया अमरपुर मार्ग में सोन नदी पर पुल निर्माण के लिए आभार व्यक्त किया।

अमिलिया में 21 करोड़ 56 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन:-
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अमिलिया में 21 करोड़ 56 लाख 47 हज़ार रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किए। उन्होंने शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहरी, सिहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आवासीय भवनों, शा. उ.मा.वि. सुड़वार, आजीविका भवन सेमरी निर्माण के साथ साथ मटिहनी से धुम्मा मार्ग, पैगमा आबाद से पैगमा वीरान मार्ग, एन एच 75 से मटिहनी रोड, झटखनिया से चोराही रोड, झटखनिया से सरसा रोड, नकझरकला से पोखरी रोड, मायापुर खुटेली लौआर रोड से बिछरी, करौली से हौदाबांध रोड, चुरहट अमिलिया रोड से खाड़ी, पहाड़ी से धुम्मा खुर्द रोड, बहरी हनुमाना रोड से परसौना रोड, अमिलिया सिहावल बिछी रोड से ब्यौहार खाड़, सजवानी दुधमनिया सिहावल रोड से भौरो रोड निर्माण का शिलान्यास किये।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद प्रभात झा, अजय प्रताप सिंह, सांसद सीधी रीती पाठक, सांसद रीवा जनार्दन मिश्रा, अध्यक्ष विन्ध्य विकास प्राधिकरण सुभाष सिंह, भूतपूर्व विधायक सिहावल विश्वामित्र पाठक, जनपद अध्यक्ष सीधी शकुंतला सिंह, कलेक्टर दिलीप कुमार, पुलिस अधीक्षक तरूण नायक, वनमंडलाधिकारी वृजेन्द्र झा, भाजपा अध्यक्ष डा. राजेश मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, पुनीत नारायण शुक्ला, गुरुदत्त शरण शुक्ल सहित जन प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जनता उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment