enewsmp.com
Home सीधी दर्पण LIVE: अमरपुर पहुंचे शिवराज, उमड़े जनसैलाव को किया संवोधित....... जानें सीएम की बड़ी बातें

LIVE: अमरपुर पहुंचे शिवराज, उमड़े जनसैलाव को किया संवोधित....... जानें सीएम की बड़ी बातें

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- अपने जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान आज एक बार फिर सीधी जिले में प्रवेश कर चुके हैं| सीएम अमरपुर पहुंचे जहाँ उन्होंने मंच सभा को संवोधित किया|

सीएम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है की कांग्रेस के ज़माने में बिजली, पानी, सड़क के लिए तरसना पड़ता था| कांग्रेस के लोग बड़े बड़े पदों पर बैठे लेकिन उनसे एक बाणसागर नहीं पूरा हुआ| बाणसागर को अगर किसी ने किया तो वह बीजेपी और शिवराज सरकार ने किया है| सीधी जिले के हर खेत में पानी कैसे पहुंचाए उसमें कसर नहीं छोड़ेंगे| हमने अनेको प्रयास किये हैं विकास के काम गिनाऊंगा तो घंटो लग जायेंगे|

उन्होंने सभा को संवोधित करते हुए कहा की पुल- पुलिया बनाना है, स्कूल बनाना है, सड़कें बनानी हैं, नहरे बनानी है लेकिन लोगों की जिन्दगी भी तो बनाना है लोगों के जिन्दगी में सबेरा भी तो लाना है|


इस दौरान उन्होंने कहा की आज अमरपुर में शिवराज सिंह चौहान आपसे आशीर्वाद लेने आया है अगर आपको हमारे काम अच्छे लगें हो तो हमें और भाजपा को आशीर्वाद दीजिये| आइये एक बार फिर भाजपा की सरकार बनायें| उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से भाजपा को जिताने का संकल्प दिलाया|

इससे पहले सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल ने आगामी 5 सालों के लिए अपनी कुछ महत्वपूर्ण मांगे सीएम के सामने रखीं| जिसमें सीधी को संभाग बनाया जाना, कृषि महाविद्यालय की स्थापना. विज्ञानं और वानिकी महाविद्यालय की स्थापना, डोल , कोठार और अमरपुर में कालेज| नए मार्गों और पुलों का निर्माण| खाम, हड्बड़ो और कुचवाही में नए सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्रों की स्थापना| सेमरिया अमरपुर, मडवा, तेगवा में नए स्टेडियम| सीधी हवाई पट्टी का उन्नयन| सेमरिया चौकी का थाना में उन्नयन, सेमरिया में उप तहसील की स्थापना| नगर पालिका का नगर निगम में उन्नयन, अमरपुर में 33 हजार केव्ही का पॉवर स्टेशन सहित अन्य जनहित की मांगों को सीएम शिवराज के सामने रखा गया|

इसके बाद सीएम मयापुर में रथ सभा, अमिलियो में मंच सभा, पटपरा में रथ सभा, सायं चुरहट में मंच सभा,सेमरिया में रथ सभा, बढ़ौरा में रथ सभा एवं पूजा पार्क सीधी में मंच सभा के माध्यम से जनता से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान आज रात्रि सीधी में विश्राम करेंगे तथा कल प्रातः 08 बजे सीधी से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।

सबसे तेज लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहें हमसे..... हमारे फेसबुक पेज में देखें सीएम शिवराज का लाइव शो....अभी लाइक करें fb.com/enewsmp

Share:

Leave a Comment