enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-सिंगरौली के आदिवासियों को प्रतिमाह मिलेंगे एक हज़ार रुपये - शिवराज

सीधी-सिंगरौली के आदिवासियों को प्रतिमाह मिलेंगे एक हज़ार रुपये - शिवराज

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रदेश सरकार ने विकास के साथ जनता की ज़िन्दगी बदलने का अभियान शुरू किया है। ग़रीबी हटाने के हमने केवल नारे नहीं दिये है, बल्कि ग़रीबों की ज़िन्दगी में ख़ुशहाली लाने के ठोस इंतज़ाम किए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान सीधी जिले के मझौली में 48 करोड़ 56 लाख से अधिक के विकास एवं निर्माण कार्यों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण के अवसर पर विशाल जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं उनकी पत्नी साधना सिंह ने कन्या पूजन कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सितम्बर माह में शिक्षकों की भर्ती की जायेगी जिसमें 50 प्रतिशत स्थान बेटियों के लिए होगी। पुलिस को छोड़कर अन्य सभी पदों में 33 प्रतिशत सीटें बेटियों के लिए आरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामपंचायतों में जनजातीय अधिकार सभा का गठन किया जायेगा जिससे ग्रामस्तर पर विवादों का निपटारा किया जा सकेगा। सीधी और सिंगरोली जिले के बैगा आदिवासियों को पोषण के लिये एक हज़ार रुपये प्रतिमाह प्रदान किया जायेगा। श्री चौहान ने कहा कि चरण पादुका योजना में प्रदान की गयी जूते चप्पलें टेस्टिंग के बाद प्रदान की गयी है, अपवाहों पर ध्यान दिए बिना उनका उपयोग करें।


पढ़ो बढ़ो- नया मध्यप्रदेश गढ़ो:- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से आग्रह किए कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आएँ और अधिकार के साथ लाभ प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि समाज के कमज़ोर वर्ग को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए संबल योजना आरंभ की गयी है। संबल योजना में गरीब परिवारों के प्रतिभावान बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए राज्य सरकार हर तरीक़े की सुविधाएँ और सहायता मुहैया करवा रही हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की उच्च शिक्षा पर ख़र्च की चिन्ता छोड़कर उन्हें ख़ूब पढ़ायें पूरी व्यवस्था राज्य सरकार करेगी। ग़रीब परिवारों को भारी भरकम बिजली के बिल को माफ़ कर उन्हें मात्र 200 रूपये प्रतिमाह के मान से बिजली देने का निर्णय लिया गया है। सौभाग्य योजना की जानकारी देते हुए श्री चौहान ने कहा कि हर गाँव और मजरे टोले में बिजली पहुँच रही है। अब वह दिन दूर नहीं है कि हर ग़रीब के घर में बिजली से उजाला होगा।

इस दौरान श्री चौहान ने कहा कि किसानों को उनकी उपज, उनके पसीनें की पूरी क़ीमत देने की व्यवस्था की है। समर्थन मूल्य में वृद्धि करने के साथ-साथ भावान्तर भुगतान योजना, कृषक समृद्धि योजना लागू की गयी है। इस मौक़े पर श्री चौहान ने प्रदेश की तरक़्क़ी के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी है।

भूमिपूजन एवं शिलान्यास कर दी सौग़ात:- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गोतरा-निवास मार्ग पर गोपद नदी पर पुल निर्माण, भुईमाड़-कुर्चू- कमर्जी मार्ग में नेउर नदी पर पुल निर्माण, मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत गाजर से ताला मार्ग, बेलहा से मनमारी मार्ग, धुपखड़ से धरमदुआरी मार्ग, मुख्यमंत्री योजना के तहत गाजर ताला मार्ग के चैनेज 1900 पर 6 मी. का ट्रिपल कलवर्ट एवं चैनेज 2680 पर 6 मी. का ट्रिपल कलवर्ट का लोकार्पण एवं मड़वास रेल्वे स्टेशन मार्ग, रामपुर से बरचर आश्रम मार्ग, खड़ौरा से जोबा मार्ग, खमचौरा से पिड़राताल मार्ग, मझिगंवा से चमरौही मार्ग, डुकुरिया से नवानगर मार्ग, जोगीपहरी से हिनगमनिया मार्ग, चुवाही करमाई रोड से कोतरी मार्ग के शिलान्यास के साथ-साथ बालक शासकीय उ.मा.वि. जूरी का लोकार्पण एवं शा.उ.मा.वि. मड़वास, चमराडोल, बकवा, कुसमी महाविद्यालय भवन का शिलान्यास तथा आजीविका भवन का निर्माण दियाडोल, कुसमी में 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना का शिलान्यास एवं कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुसमी और कार्यालय पुलिस चौकी पोड़ी का लोकार्पण किए।
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मड़वास को तहसील बनाने तथा मझौली अस्पताल को 30 से 50 बिस्तर का करने की घोषणा की है।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद प्रभात झा, अजय प्रताप सिंह, सांसद सीधी रीती पाठक, सांसद रीवा जनार्दन मिश्रा, विधायक धौहनी कुँवर सिंह टेकाम, अध्यक्ष विन्ध्य विकास प्राधिकरण सुभाष सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह, जनपद अध्यक्ष कुसमी हीराबाई सिंह, आयुक्त रीवा संभाग महेश चंद्र चौधरी, कलेक्टर दिलीप कुमार, पुलिस अधीक्षक तरूण नायक, वनमंडलाधिकारी वृजेन्द्र झा सहित जन प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जनता उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment