enewsmp.com
Home सीधी दर्पण CM शिवराज का सीधी को तोहफा..... मडवास बनेगा थाना और तहसील, मझौली अस्पताल में होगी 50 बेड की सुबिधा.....

CM शिवराज का सीधी को तोहफा..... मडवास बनेगा थाना और तहसील, मझौली अस्पताल में होगी 50 बेड की सुबिधा.....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीधी जिले के मझौली पहुँच चुके हैं| सीएम शिवराज के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद हैं| यहाँ पहुँचने के बाद शिवराज ने करोडो़ं के निर्माण कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण किया |

इस समय सीएम शिवराज सिंह चौहान आमसभा को सम्बोधित कर रहे हैं जहाँ उन्होंने कहा है की मडवास उप तहसील को तहसील व मडवास पुलिस चौकी को थाना बनाया जायेगा| यहाँ सीएम ने घोषणा की है की मझौली स्थित अस्पताल को 30 बेड से बढाकर 50 बेड तक किया जायेगा| सीएम शिवराज का उद्वोधन अभी जारी है जिसमें कई और घोषणाएं देखने को मिल सकती हैं|

उन्हें देखने इस समय मझौली के मैदान में जनसैलाव उमड़ पड़ा है| जन आशीर्वाद यात्रा में सीएम शिवराज के साथ, प्रभात झा, रीवा सांसद जनार्दन मिश्र ,राज्यसभा सांसद अजयप्रताप सिंह ,जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह , विंध्य विकास प्राधिकरण अध्यक्ष शुभाष सिंह , सहित रीवा कमिश्नर एवं सीधी कलेक्टर दिलीप कुमार मौके पर उपस्थित हैं|


जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान आज एवं कल 2 सितम्बर को जन आशीर्वाद यात्रा में सम्मिलित होकर जनता से संवाद करेंगे। यहाँ के बाद सीएम मड़वास में रथ सभा को संबोधित करेंगे इसके बाद निगरी होते हुए सिंगरौली जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।

कल 2 सितम्बर को मुख्यमंत्री श्री चैहान का आगमन अमरपुर में दोपहर 12.30 बजे होगा जहां वे मंच सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 02 बजे मयापुर में रथ सभा, 02.40 बजे अमिलियो में मंच सभा, 03.50 बजे पटपरा में रथ सभा, सायं 05 बजे चुरहट में मंच सभा, 06.15 बजे सेमरिया में रथ सभा, 06.35 बजे बढ़ौरा में रथ सभा एवं 07.30 बजे पूजा पार्क सीधी में मंच सभा के माध्यम से जनता से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान कल 2 सितम्बर की रात्रि सीधी में विश्राम करेंगे तथा 03 सितम्बर को प्रातः 08 बजे सीधी से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।

Share:

Leave a Comment