सीधी (ईन्यूज एमपी)- पूर्व मुख्यमंत्री व मध्य प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति के प्रभारी दिग्विजय सिंह की एकता यात्रा आज सीधी पहुंच रही है। दिग्विजय सिंह वरिष्ठ कांग्रेसियों से मुलाकात कर चुनाव की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे। वे दोपहर 12:00 बजे पार्टी कार्यालय जवाहर कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल व वरिष्ठ नेता भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। आपको बता दें मध्यप्रदेश में नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच एकजुटता दिखाने तथा सामंजस्य स्थापित करने के लिए कांग्रेस जगह-जगह 'पंगत में संगत' कार्यक्रम आयोजित कर रही है, इसी तारतम्य में आज दिग्विजय सिंह पंगत में संगत कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं के साथ पंगत में बैठ कर भोजन करेगे और उन्हें एकजुटता की शपथ भी दिलायेगे, कि वे आपस में समन्वय बनाए रखेंगे और कांग्रेस के लिए काम करेंगे। वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस की स्थिति सुधारने व नेताओ व कार्यकर्ताओ में पार्टी के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा को जागृत करने के उद्देश्य से प्रदेश भर में पंगत में सांगत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे छोटे बड़े सभी नेता कार्यकर्ता एक साथ जमीन पर पंगत में बैठकर भोजन करेगे व पार्टी के निर्णय व नीतियों के प्रति समर्पण का संकल्प लेगे | ज्ञात हो की आज 1 सितम्बर को दोपहर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी मझौली से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं।