सीधी(ईन्यूज एमपी)- उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उर्वरक पंजीयन प्राधिकारी ने आदेष जारी कर एस.एस.पी. उर्वरक नमूना अमानक पाये जाने पर संबंधित विक्रेता/कम्पनी के अमानक एस.एस.पी. उर्वरक को जिले में क्रय, विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन को प्रतिबंधित किये हैैैं। उन्हांेने बताया कि मध्यप्रदेष राज्य सहकारी विपणन संघ भण्डारण केन्द्र सीधी वि.ख. सीधी से मरडिया केमिकल्स लिमिटेड कंपनी के उर्वरक एस.एस.पी. 16 प्रतिषत के नमूने विष्लेषण में अमानक पाये गये है, जिसके कारण उक्त उर्वरकों के क्रय, विक्रय, भण्डारण तथा परिवहन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी गयी है।