enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मिल बाॅचें मध्यप्रदेश: विधायक केदारनाथ ने करौंदिया स्कूल में बच्चों को बांटी किताबें तो शिक्षकों को दिए कुर्सी-टेबल

मिल बाॅचें मध्यप्रदेश: विधायक केदारनाथ ने करौंदिया स्कूल में बच्चों को बांटी किताबें तो शिक्षकों को दिए कुर्सी-टेबल

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा प्रसारित निर्देष के अनुरूप जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं जनसमुदाय की सहभागिता सुनिष्चित करने, विद्यालयों के आधारभूत संरचना एवं मूलभूत आवष्यकताओं की पूर्ति में भागीदारी सुनिष्चित करने के लिए मध्यप्रदेष सरकार द्वारा मिल बाॅचें मध्यप्रदेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

आज जिले की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं मंे आयोजित मिल बाॅचें मध्यप्रदेष कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिले की 2291 विद्यालयों में 3572 बालेन्टियर्स का पंजीयन किया गया । पंजीकृत बालेन्टियर्स में 218 पूर्व छात्र, 07 इंजीनियर, 96 गृहणी, 30 अधिवक्ता, 680 जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता, 541 जनप्रतिनिधि, 11 डाॅक्टर, 394 निजी क्षेत्र में कार्यरत स्वयंसेवक, 18 मीडियाकर्मी, 535 शासकीय सेवक, 142 सेवा निवृत्त कर्मचारी, 80 पंजीकृत प्रेरक, 04 खिलाड़ी, 373 व्यवसायी तथा 48 स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल हुए ।

मिल बाॅचें मध्यप्रदेष कार्यक्रम के दौरान समस्त विद्यालयों में मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान द्वारा प्रदेष के बच्चों, षिक्षकों एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को शैक्षणिक गुणवत्ता पर केद्रित सम्बोधन रेडियो व दूरदर्षन के माध्यम से किया गया ।

इस अवसर पर विधायक विधानसभा क्षेत्र सीधी केदारनाथ शुक्ल द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय करौंदिया पानी की टंकी में मिल बाॅचें मध्यप्रदेष कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की गई । श्री शुक्ल द्वारा बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किया गया एवं बच्चों को प्रेरणादायी पुस्तकें प्रदाय की गई । श्री शुक्ल द्वारा अपने अनुभव में बताया गया कि वे स्वयं शासकीय विद्यालय में पढ़े हैं और पढ़ने की कला से ही उनमें भाषण एवं नेतृत्व की कला विकसित हुई है । श्री शुक्ल द्वारा उक्त विद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ के लिए 16 नग कुर्सी एवं 10 नग टेबिल प्रदाय करने की घोषणा की गई ।

इसी प्रकार विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम द्वारा मिल बाॅचे मध्यप्रदेष कार्यक्रम अन्तर्गत शासकीय माध्यमिक शाला-गिजवार में उपस्थित होकर बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्हें रोचक व ज्ञानवर्धक पुस्तकें प्रदाय की गई । इस दौरान श्री टेकाम द्वारा विद्यालय के लिए विधायक निधि से वाउण्ड्रीवाॅल एवं एक सांस्कृतिक कक्ष निर्मित कराये जाने की घोषणा की गई ।

अध्यक्ष विन्ध्य विकास प्राधिकरण सुभाष सिंह द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला कन्या चुरहट में, उपाध्यक्ष जिला पंचायत राजमणि साहू द्वारा शासकीय माध्यमिक सपही मे शाला-सपही में शामिल होकर बच्चों से संवाद स्थापित किया गया तथा उन्हें प्रेरणादायी व ज्ञानवर्धक पुस्तकंे उपहार में प्रदाय की गई ।

Share:

Leave a Comment