enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अब मझौली मे उतरेगा सीएम का उडन खटोला, हेलीपैड की जगह में 3 बार हुआ बदलाव......

अब मझौली मे उतरेगा सीएम का उडन खटोला, हेलीपैड की जगह में 3 बार हुआ बदलाव......

पथरौला/सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीएम शिवराज कल 1 सितम्बर से सीधी जिले में अपनी जनआशीर्वाद यात्रा शुरू करने जा रहे हैं| सीएम के दौरे को लेकर जिले का प्रशासन भी हरकत में हैं एवं तैयारियां जोरों पर चल रही हैं| लेकिन प्रशासन अभी तक सीएम के हेलीकाप्टर को उतरने को लेकर यानी हेलिपैड बनाने में परेशान नजर आ रहा है|, दरअसल अभी तक में 2 जगहों को बदला जा चूका है और अब तीसरे जगह में हेलिपैड बनाने की तैयारी जारी है|

जिले के धौहनी विधानसभा अन्तर्गत जन आशिर्वाद लेने आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उडन खटोले के लिए हेलीपैड बनाने की जगह का चयन अब तीसरी जगह प्रशासन द्वारा किया गया है। बता दें की सीएम के उडन खटोला के लिए पहली बार जोगीपहाडी मे हेलीपैड बनाने का कार्य तीन दिनो तक चला। फिर जगह का बदलाव करते हुए दुसरी बार ग्राम हिनौता मे जगह चयनित की गई जहां एक दिन काम चला। और अब तीसरी बार फेर बदल करते हुए हेलीपैड के जगह का चयन मझौली जनपद पंचायत कार्यालय के पीछे स्थित मैदान में किया गया है। जहाँ मुख्यमंत्री के उडन खटोले के उतरने की व्यवस्था बनाई जा रही।

प्रशासनिक फेर बदल देखकर जहाँ आमजन अचंभित हैं। वहीं पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा इसके पीछे जो तर्क दिया जा रहा है वह मझौली वासियों को सांत्वना देना है। संगठन का मानना था की यदि मझौली मे सीएम का कार्यक्रम नहीं हुआ तो उस क्षेत्र के लोगो की नाराजगी और बढ जायेगी। जिसका खामियाजा आने वाले चुनाव में भुगतना पड सकता है। इसलिए फिर जगह का बदलाव किया गया और अब मुख्यमंत्री का उडन खटोला मझौली मे उतरेगा।

फिलहाल मामला जो भी हो लेकिन हेलीपैड का बनाया जाना क्षेत्र में चर्चा का बिषय बना हुआ है। मझौली मे मुख्यमंत्री आमसभा को संबोधित करेंगे फिर रथ मे सवार होकर जनता का आशिर्वाद लेने निकलेंगे। जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है। सडको और विजली को दुरुस्त किया जा रहा है।
हलांकि अभी भी क्षेत्रिय लोगो को पिछली बार रद्द हुए सीएम के कार्यक्रमों की याद ताजा हो गयी है और कार्यक्रम में भरोसा नहीं है। क्योंकि क्षेत्र में बारिश लगातार हो रही है जिससे क्षेत्रिय लोगों को आशंका है कि कहीं एक बार फिर मुख्यमंत्री के प्रोग्राम में पानी ना फिर जाय।

Share:

Leave a Comment