enewsmp.com
Home सीधी दर्पण एक नजर सिहावल की ओर.........

एक नजर सिहावल की ओर.........

सीधी(ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले में कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले सिहावल में सेंध लगा पाना टेढ़ी खीर है चूंकि सिहावल क्षेत्र में भाजपा के भीतर पनप रहे अंतर द्वन्द की लडाई का लाभ कांग्रेस को मिलता चला आ रहा है|

वर्तमान समय पर भाजपा से कई ऐसे चेहरे चुनावी समर में कूदते दिखाई दे रहे है जिनमे से अधिकांश ऐसे है जिनका क्षेत्र में कोइ वजूद ही नही है, फिर भी विधायक बनने की फिराक में है|

सिहावल क्षेत्र में कांग्रेस का जहां एक क्षत्रप राज है वहीं भाजपा कई खेमो में बटी है प्रदेश की राजनीती में सिहावल का आज एक नाम है, जिसका श्रेय पूर्व मंत्री इंद्रजीत कुमार को जाता है,महज सयोग ही कहे की औचक पिछले विधान सभा चुनाव में विश्वामित्र पाठक ने इन्हे पराजित कर सफलता हासिल कर ली लेकिन वर्तमान गुटबाजी के चलते भाजपा शसक्त होते हुए भी कमजोर बनी हुई है|

सिहावल विधानसभा क्षेत्र के खास तथ्यों पर नजर केन्द्रित करे तो यहाँ तीन मंडलों में से दो की भूमिका निर्णायक मनी जाती है, जिले के बटवारे के बाद सिंगरौली जिले के देवसर मंडल में 91 बूथ में करीब 62 हजार मतदाता अपने मताधिकारो का उपयोग करते है, जबकी सिहावल मंडल से 131 मतदान केन्द्रों में 1 लाख से अधिक मतदाता है, वही बहरी मंडल में 82 बूथ में 60 हजार के करीब मतदाता चिन्हित है|

जातीयता और क्षेत्रीयता की लडाई इन आकड़ो पर अहम् रोल अदा करती है, देवसर मंडल से अगर भाजपा के विश्वामित्र पाठक ताकतवर है, तो वही सोनपार से क्षत्रिय उम्मीदवार शिवबहादुर सिंह चंदेल का भी एक बड़ा नाम है|

1975 के दशक से राजनीती में श्री गणेश करने वाले शिवबहादुर सिह ने 1980 में भाजपा का दामन थामने के उपरांत 1995 में जनपद सदस्य सिहावल, 1997 में भूमि विकाश बैंक के डायरेक्टर चुने गए थे, 1998 की बात की जाये तो भाजपा ने इन्हे महामंत्री का दायित्व शौन्पा था जो 2002 में इंद्रजीत कुमार के पुत्र को हराकर भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे |इसी दौरान 2005 से 08 के बीच का दौर इनके राजनीतिक जीवन में काफी उतर चढाव भरा रहा ,यही कारन है की 2008 के चुनाव में सिहावल विधान सभा से बसपा के उम्मीदवार रहे, सफलता भले हाथ नही लगी लेकिन क्षेत्र में इनकी सक्रियता प्रमुख राजनैतिक दलो के लिए समस्या का सबब बनी रहीं|सिहावल क्षेत्र से शिवबहादुर सिंह का लगाव व् अस्तित्व काफी पुराना रहा है, जो 2013 में पुनः भाजपा में शामिल होने के उपरांत वर्तमान समय में श्री सिंह जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीधी के डायरेक्टर है |

इनकी माने तो सिहावल व बहरी मण्डल के मतदाताओ बीच इनकी पैठ तो है लेकिन भाजपा इन्हे स्वीकार कहां करती है |
2 सितम्बर को सिहावल क्षेत्र में होने वाली मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा पर तमाम अटकले लगाई जा रही है, की आखिर अबकी बार भाजपा किसे चुनाव में उतारती है|

Share:

Leave a Comment