भोपाल (ईन्यूज़ एमपी)- मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा 1 एवं 2 सितंबर को सीधी,एवं सिंगरौली जिले की विभिन्न विधानसभाओं में पहुंचेगी। 1 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान प्रातः 11.15 बजे हेलीकाप्टर से ब्यौहारी पहुँचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। 12.30 बजे ब्यौहारी से मडवास पहुँचकर मंचसभा, 2 बजे मडवास से निगरीनिवास पहुँचकर रथसभा, 2.30 बजे निगरीनिवास से महुआगांव में मंचसभा, 4.10 बजे महुआगांव से रजनिया, धौहनी, बरका, झुण्डिहवा होते हुए सरई अमहाटोला में रथसभा, 5.20 बजे सरई अमहाटोला से गजराबहरा, जमगड़ी, अमिलिया, गड़ाखांड, चैरा होते हुए रजमिलान में रथसभा, 5.50 बजे रजमिलान से खुटार पहुँचकर मंचसभा, 7.10 बजे खंुटार से परसौना, नवगढ़ होते हुए कचनी में रथसभा, 7.30 बजे कचनी से मांजन होते हुए बैढन के रामलीला मैदान में विशाल सभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे। बैढन से नवजीवन विहार होते हुए सूर्या भवन हेतु प्रस्थान करेंगे। 2 सितंबर को प्रातः 11.15 बजे मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर द्वारा चितरंगी में मंचसभा को संबोधित करेंगे। 12.30 बजे चितरंगी से अमरपुर में मंचसभा, 2 बजे अमरपुर से मयापुर में रथसभा, 2.40 बजे मयापुर से अमिलिया पहुँचकर मंचसभा, 3.50 बजे अमिलिया से पटपरा में रथसभा, 5 बजे पटपरा से चुरहट पहंुचकर मंचसभा, 6.15 बजे चुरहट से सेमरिया में रथसभा, 6.35 बजे सेमरिया से बढौरा पहुँचकर रथसभा, 7.30 बजे बढौरा से सीधी पहुँचकर विशाल सभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे। सीएम रात्रि विश्राम सीधी में करेंगे।