सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए पोषण अभियान के लिए जन अंदोलन के रूप में क्रियान्वित करने के लिए सितम्बर माह के राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा। उक्त निर्देश अर्चना चिटनिस मंत्री महिला एवं बाल विकास ने वीडियों कांन्फ्रेंस के माध्यम से दिये। चिटनिस ने निर्देश दिये कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं द्वारा सघन भ्रमण कर प्रत्येक घर (हर घर पोषण त्यौहार) संदेशों पर चर्चा एवं परामर्ष दिया जायेगा सभी विभागों के समन्वित प्रयासों से जन सामान्य तक पोषण संदेशों को पहुचाया जायेगा। इस दौरान जो खायें वही उगायें- जो उगायें वही खायें पर आधारित जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित कर पोषण को जन अंदोलन बनाने का प्रयास किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पोषण अभियान का शुभारंभ झुनझुनू जिले से दिनांक 08 मार्च 2018 को 0 से 6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं में पोषण स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से किया गया था। सीधी जिले के एनआईसी कक्ष से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी अवधेश सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।