enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: अमानक बीजों के विक्रय पर 3 विक्रेताओं के अनुज्ञप्ति निलंबित, 2 केन्द्र प्रभारियों को चेतावनी.....

सीधी: अमानक बीजों के विक्रय पर 3 विक्रेताओं के अनुज्ञप्ति निलंबित, 2 केन्द्र प्रभारियों को चेतावनी.....

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- बीज अनुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास ने बीज नमूनों के परिणाम अमानक पायें जाने पर 03 विक्रेताओं के बीज अनुज्ञप्ति तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए हैं।

उन्होंने बताया कि विक्रेता मे. सोनतट प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड (प्रो. नीलेश सिंह) परसवार तहसील बहरी विकासखण्ड सिहावल, शिवम् बीज भण्डार (प्रो. विनोद कुमार शुक्ला) अमिलिया विकासखण्ड सिहावल एवं गोपाल बीज भण्डार (प्रो. जगन्नाथ गुप्ता) राजीव गांधी वार्ड-10 मैन मार्केट मझौली विकासखण्ड मझौली से लिये गये बीजों के नमूने परीक्षण में अमानक पाये जाने तथा उक्त विक्रेताओं द्वारा कारण बताओ सूचना का निर्धारित समय में जवाब नहीं दिए जाने के कारण उनके बीज अनुज्ञप्ति तत्काल प्रभाव से निलंबित किए गए हैं।

इसी प्रकार केन्द्र प्रभारी म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्या. भण्डारण केन्द्र चुरहट विकासखण्ड रामपुर नैकिन एवं प्रक्रिया केन्द्र प्रभारी म.प्र. राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम रेवरा जिला सतना को भी नमूनों के आमानक पाये जाने पर एवं कारण बताओं सूचना का जवाब समाधान कारक नहीं पाये जाने पर चेतावनी जारी की गयी है कि भविष्य में किसी भी प्रकार के अमानक बीजों के भण्डारण एवं विक्रय की कार्यवाही न की जावे। कृषकों के हित को दृष्टिगत रखते हुए बीज (नियंत्रण) आदेश 1983 में प्रावधानित नियमों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करते हुए गुणवत्ता युक्त तथा मानक स्तर के ही बीजो का भण्डारण-वितरण किया जावें।

Share:

Leave a Comment