सीधी(ईन्यूज़ एमपी) कलेक्टर दिलीप कुमार ने आज कलेक्टेट सभागार में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के लिये प्रशासन के सहयोग की अपील की है। श्री कुमार ने कहा कि जागरूक मतदाता हीं लोकतंत्र का आधार स्तंभ है। उनको लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार स्वीप अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं। कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि नवीन मतदाता को निर्वाचन साक्षरता क्लब के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। 18 अगस्त 2018 से 35 VVPAT मशीनों के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में मतदाताओं को प्रदर्षन किया जा रहा है। इसके साथ ही रैली, नुक्कड़ नाटक, दीवार लेखन, चित्र कला, निबंध प्रतियोगिता आदि के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। विगत निर्वाचन में 60 प्रतिषत से कम मतदान प्रतिषत वाले मतदान केन्द्रों के लिए विषेष प्रयास किये जा रहें हैं। वहां मतदाता जागरूकता वैन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा। इसके साथ ही 31 अगस्त 2018 तक 01 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं के साथ ही पात्र महिला एवं दिव्यांग मतदाताओं के नाम दर्ज कराने के लिए महाविद्यालयों तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करने के साथ-साथ बी.एल.ओ के माध्यम से घर-घर सर्वे किया गया है। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि उक्त सभी कार्यक्रमों में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने उनसे अपील की कि वे मतदाताओं को जागरूक करने में प्रषासन का सहयोग करें। भ्रामक खबरों को प्रसारित करने से बचें- कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि शांति एंव निष्पक्षपूर्ण निर्वाचन में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देषों को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन के समय पेड न्यूज से बचते हुए समाचारों को प्रकाषित करें। बिना खबरों की सत्यता जांचे भ्रामक खबरों को प्रसारित करने से बचें। श्री कुमार ने बताया कि एम.सी.एम.सी. कमेटी का गठन किया गया है जो विज्ञापनों के प्रमाणिकरण तथा पेड न्यूज पर निगरानी करेगी। VVPAT का किया गया प्रर्दषन- निर्वाचन आयोग के मास्टर ट्रेनर डाॅ. अरविन्द कुमार त्रिपाठी द्वारा VVPAT मषीन का प्रदर्षन तथा उसकी बारीकियों को समझाया गया तथा उपस्थित पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों ने VVPAT मषीन में मतदान कर उसकी प्रक्रिया को देखा समझा।