सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- जिले के आदिवासी अंचलों में बीमारी लगातार फैलती जा रही है| इसी का ताजा उदाहरण भदौरा के गोतरा में सामने आया है| यहाँ दूषित पानी पीने से 3 की मौत वहीं 2 दर्जन से अधिक ग्रामीण बीमार चल रहे हैं, जिनमें से 1 दर्जन की हालत नाजुक बताई जा रही है| हालांकी मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग का अमला मौके पर मौजूद है और बीमारी रोकने को लेकर प्रयास लगातार जारी है| आपको बता दें बरसात के मौसम में कोई भी ऐसा वर्ष न रहा होगा जिसमें जिले के आदिवासी अंचलों में बीमारी न फ़ैली हो और किसी की जान न गयी हो| फ़िलहाल इस मामले में अपर कलेक्टर डीपी वर्मन ने टीम भेज कर पीएचई व स्वस्थ्य विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है|