सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- बरसात के मौसम में कोई भी ऐसा वर्ष न रहा होगा जिसमें जिले के आदिवासी अंचलों में बीमारी न फ़ैली हो और किसी की जान न गयी हो| एक बार फिरसे महामारी का प्रकोप जिले के आदिवासी अंचलों में अपने पैर पसार रहा है| इस बार कुसमी के शंकरगढ़ अंतर्गत भदौरा में डायरिया का प्रकोप है| फ़िलहाल तो डॉक्टरों की टीम इसको काबू में करने रवाना हो चुकी है| इस संवंध में मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में इस बीमारी से लगभग 20-25 लोग पीड़ित बताये जा रहे है| इसकी मुख्य बजह दूषित पानी पीना बताया गया है| फ़िलहाल मामले की जानकारी लगने के बाद स्वास्थ्य बिभाग का अमला जिला मुख्यालय से इस ओर कूच कर चूका है|