सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- भावी मतदाताओं को निर्वाचन का महत्व बताने के लिए विद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब की स्थापना कर उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया से अवगत कराने का प्रयास किया जा रहा है। निर्वाचन साक्षरता क्लब के माध्यम नुक्कड़ नाटक एवं रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कन्या विद्यालय चुरहट में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं को संदेष दिया गया कि वे अपने घर में पात्र महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करानेे तथा उन्हें अपने विवेक का प्रयोग कर मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही जिन छात्राओं ने 01 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है मतदाता सूची में 31 अगस्त से पहले अपना नाम दर्ज कराने का संदेष दिया गया। मंगल दिवस में महिलाओं ने लिया मतदान का संकल्प - आज आगनवाड़ी केन्द्रों में आयोजित मंगल दिवस पर महिलाओं ने मतदान करने का संकल्प लिया। उन्होंने मतदान के महत्व को समझते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ भाग लेने का निर्णय लिया। शादी के बाद ससुराल में आयी नवब्याहताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की समझाइस दी गई।