enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: छात्रावासों में मिलेगी अंग्रेजी की कोचिंग, इच्छुक विषय विषेषज्ञ जल्दी करें आवेदन.....

सीधी: छात्रावासों में मिलेगी अंग्रेजी की कोचिंग, इच्छुक विषय विषेषज्ञ जल्दी करें आवेदन.....

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सीधी नें जानकारी देकर बताया है कि महाविद्यालयीन छात्रावासों मे निवासरत जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी विषय की कोेचिंग स्थानीय महाविद्यालय के अंग्रेजी विषय के विषेषज्ञों से दिलाये जाने के निर्देष है।

सीधी जिले में महाविद्यालयीन छात्रावासों आदिवासी महाविद्यालयीन बालक छात्रावास सीधी, आदिवासी महाविद्यालयीन कन्या छात्रवास सीधी, आदिवासी महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास मझौली, आदिवासी महाविद्यानयीन कन्या छात्रावास कुसमी, अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन बालक छात्रावास सीधी, अनुसूचित जाति महाविद्यालीयन बालक छात्रावास सीधी क्र.-2, अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास सीधी में कोचिंग प्रदाय की जायेगी।

उन्होंने बताया कि जिले मे संचालित महाविद्यालयीन छात्रावासों मे निवासरत छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी विषय की कोचिंग प्रदाय के लिए इच्छुक स्थानीय स्तर पर संचालित महाविद्यालयों मे अंग्रजी विषय का अध्यापन करने वाले अंग्रेजी विषय के विषेषज्ञ दिनांक 31.08.2018 तक उक्त छात्रावासों के लिये अपना आवेदन-पत्र, योग्यता, प्रषिक्षण, एवं विधिमान्य अनुभव प्रमाण-पत्र (संबंधित महाविद्यालयीन प्राचार्य की अनुषंसा सहित) आमंत्रित किये गये है। निर्धारित समयावधि पष्चात् आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।

Share:

Leave a Comment