सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- सीधी जिले में अब तक 706.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। 01 जून से 27 अगस्त तक तहसील गोपद बनास में सर्वाधिक वर्षा 847.6 मि.मी. दर्ज की गई है। तहसील रामपुर नैकिन में 594.3, चुरहट में 663.0, सिहावल में 728.0, बहरी में 732.4, मझौली 728.4, और कुसमी में 650.8, मि.मी. औसत वर्षा हुई है जबकि गतवर्ष इसी अवधि में जिले में 610.8, मि.मी. औसत वर्षा हुई थी। गतवर्ष की तुलना में इस वर्ष 95.6 मि.मी. औसत वर्षा अधिक हुई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 27 अगस्त को सीधी जिले में 19.6, मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। तहसील रामपुर नैकिन में 17.0, मि.मी., चुरहट में 0.00, मि.मी., गोपद बनास में 9.6, मि.मी., सिहावल में 43.0 मि.मी., बहरी में 40.3 मि.मी., मझौली में 7.0 मि.मी. एवं कुसमी में 20.0 मि.मी. वर्षा हुई है।