सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- देश की लगभग 50 प्रतिशत आबादी महिलाओं की है। महिलाओं की भागीदारी से ही सच्चे अर्थाे में लोकतंत्र के प्राप्ति होगी। महिलाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सेदार बनाने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया। आज सिहावल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिहावल तथा अमिलिया बाजार में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्षन किया गया। नुक्कड़ नाटक में सभी पात्र महिला मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में 31 अगस्त 2018 के पूर्व दर्ज कराने का संदेष दिया गया। निर्वाचन आयोग की मंशानुसार स्वीप गतिविधियों के माध्यम से महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए सभी संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इस क्रम में धौहनी विधान सभा क्षेत्रातंर्गत मझौली में विद्यालयीन छात्रों द्वारा रैली निकाल कर 31 अगस्त 2018 के पहले छूटे हुए पात्र मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने का संदेष दिए।