enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: 7वें वेतनमान एरियर का भुगतान करें अधिकारी अन्यथा रुकेगी वेतनवृद्धि......कलेक्टर

सीधी: 7वें वेतनमान एरियर का भुगतान करें अधिकारी अन्यथा रुकेगी वेतनवृद्धि......कलेक्टर

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने सी.एम. हेल्पलाईन, समाधान तथा जनसुनवाई में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि आगामी समाधान आनलाइन वीडियो कांफ्रेंस 04 सितम्बर से पहले अभियान चलाकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण संतुष्टिकारक निराकरण दर्ज करना सुनिष्चित करें। श्री कुमार ने शिकायतों को एल-1 एवं एल-2 स्तर पर ही निराकृत करने के निर्देष दिए हैें। श्री कुमार ने कहा कि शिकायतों के गहन समीक्षा करने की आवष्यकता है तथा ऐसी व्यवस्थायें सुनिष्चित की जायें जिससे लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण किया जा सके।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, एस.डी.एम. चुरहट अर्पित वर्मा आई.ए.एस. सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि आगामी समाधान में मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना की समीक्षा भी की जायेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देष दिए है कि संबल योजना अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करते हुए उसकी जानकारी अनिवार्य रूप से पोर्टल में दर्ज कराया जाना सुनिष्चित करें।

निर्वाचन के कार्य को गंभीरता से लेते हुए समय-सीमा में करें पूर्ण - कलेक्टर दिलीप कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देष दिए है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा तैयारियां प्रारम्भ की जा चुकी है तथा उसके लिए समय≤ पर निर्देष जारी किये जाते हैं उन सभी निर्देषों का पालन समय-सीमा में प्राथमिकता के आधार पर सुनिष्चित किया जाये। इलेक्षन पर्सेनल डिप्लायमेंट सिस्टम में सभी विभाग प्रमुख दो दिवस के अंदर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियांे की जानकारी दर्ज करें।

श्री कुमार ने निर्देष दिए है कि सभी बी.एल.ओ 31 अगस्त तक अपने मतदान केन्द्र में उपस्थित रहकर दावा आपत्ति प्राप्त करना सुनिष्चित करेंगें। इसके साथ ही सभी पात्र मतदाताओं विषेष कर महिलाओं एवं दिव्यांगों के नाम अनिवार्य रूप से दर्ज करायेंगें।

7वें वेतनमान एरियर का करें भुगतान - श्री कुमार ने निर्देष दिए है कि सभी कार्यालय प्रमुख सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों का पेंषन प्रकरण का शत्प्रतिषत निराकरण, सांतवे वेतनमान की आॅनलाईन जांच, सातवें वेतन की प्रथम किस्त का भुगतान, 02 प्रतिषत डी.ए. का शत्प्रतिषत भुगतान एवं एनपीएस कर्मचारियों की जन्मतिथि तथा सेवानिवृत्त दिनांक का सत्यापन 15 सितम्बर 2018 के पूर्व किया जाना सुनिष्चित करें। श्री कुमार ने निर्देष दिए कि यदि निर्धारित तिथि तक भुगतान एवं सत्यापन नहीं हुआ तो सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों की दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने की कार्यवाही की जायेगी।

Share:

Leave a Comment