enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: जारी है हाथियों का तांडव....बरसात में लगातार उजाड़ रहे गरीबों का आशियाना...

सीधी: जारी है हाथियों का तांडव....बरसात में लगातार उजाड़ रहे गरीबों का आशियाना...

सीधी(ईन्यूज एमपी):-जिले के पडोसी राज्य छत्तीसगढ़ से सीमा पार कर मध्यप्रदेश प्रदेश के कुशमी अंचल मे आये हाथियों का ताण्डव रुकने का नाम नहीं ले रहा है।क्षेत्र में तकरीबन तीस परिवारों का घर उजाड कर कल रात एक बार फिर हाथियों का झुंड पहाड उतरकर मझौली अंचल के झपरी (खजुरिहा) मे पहुंच गये । हाथियों की खबर सुनते ही क्षेत्र के ग्रामीणों मे अफरातफरी मच गयी।

कल रात में गाँवो में उतरे हाथियों के झुंड ने अतुल सिंह निवासी झपरी( समदा) का माकान ध्वस्त कर अनाज खा गए।रातभर ग्रामीण हाथियों के झुण्ड को खदेडने का प्रयास करते रहे और भय के माहौल में जीने को मजबूर रहे।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार