सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में 25 अगस्त तक विभिन्न पाठ्यक्रमों के 40 हजार 56 विद्यार्थी को 65 करोड़ 57 लाख 19 हजार 416 रूपये स्वीकृत किये जा चुके हैं। यह प्रक्रिया सतत जारी है। इन विद्यार्थियों में विशेष रूप से अभी तक मेडिकल कोर्स में 766 विद्यार्थी की 40 करोड़ 76 लाख 45 हजार, आई.आई.टी. और एन.आई.टी. के 477 विद्यार्थी की 3 करोड़ 28 लाख 92 हजार 866, आई.आई.एम. के 5 विद्यार्थी की 20 लाख 698, क्लेट द्वारा चयनित (लॉ) के 39 विद्यार्थी की 58 लाख 6 हजार 700, उच्च शिक्षा के 35 हजार 974 विद्यार्थी की 14 करोड़ 64 लाख एक हजार 23, तकनीकी शिक्षा के 394 विद्यार्थी की एक करोड़ 75 लाख 7 हजार 184 रुपये सहित अन्य पाठ्यक्रमों की फीस शासन द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है।