सीधी( ईन्यूज़ एमपी)- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का अस्थि कलश ज़िला मुख्यालय के मानस भवन से चलकर गऊघाट स्थित सोन नदी में प्रवाहित कर दिया गया। अस्थि कलश को राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह व सीधी से भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ल ने प्रवाहित किया। इस मौक़े पर भाजपा प्रदेश मंत्री सरदेंदु तिवारी, भाजपा किसान मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान, भाजपा किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष डी.एन चतुर्वेदी, भाजपा ज़िलाध्यक्ष राजेश मिश्रा , एसजीएस कालेज के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष गुरुदत्तशरण शुक्ल, विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह परिहार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इससे पहले यह यात्रा बघबार होते हुए चूरहट पहुँचीं, इस मौक़े पर पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा साथ रहे। इसके बाद अस्थि कलश चूरहट से सीधी के लिये रवाना हुआ जहाँ बढ़ौरा में विधायक केदारनाथ शुक्ला ने अगुआनी की। यह यात्रा सीधी के मानस भवन पहुँच चुकी है जहाँ एक सभा का आयोजन किया गया है एवं २ मिनट का मौन रखा गया।, इसके बाद यह यात्रा मानस भवन से ज़िले के ग़ऊ घाट स्थित सोन नदी की ओर रवाना हो चुका हैं जहाँ आस्थि कलश को प्रवाहित किया जायेगा।