सीधी(ईन्यूज़ एमपी)-सीएम शिवराज की जनआशीर्वाद यात्रा 1 सितंबर से 2 सितंबर तक सीधी जिले सहित आसपास के जिलों में रहेगी । जारी ताजा कार्यक्रम के अनुसार सीएम जिले के धौहनी विधानसभा के मड़वास से अपनी जनआशीर्वाद यात्रा शुरू करेंगे जो निगरीनिवास, महुआगावँ, राजनिया, धौहनी, बरका, झुन्डीहवा होते हुये सरई, अमहाटोला, गजराबहरा, जमगडी, अमिलिया, गड़ाखांड, चौरा होते हुए राजमिलान एवं खूंटार जायेगी। इसके बाद यह यात्रा सिंगरौली विधानसभा से होते हुये वापस 2 सितंबर को चितरंगी विधानसभा में प्रवेश करेगी। 2 सितंबर को सीएम की जनआशीर्वाद यात्रा चितरंगी में 11 बजे सुबह से शुरू होगी जो सीधी जिले के अमरपुर, मायापुर, अमिलिया, पटपरा, चुरहट, सेमरिया और बढौरा होते हुए 7.30 बजे शाम को सीधी पहुंचेगी। जिला मुख्यालय सीधी में अपने संबोधन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में में करेंगे।