सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित बालिका छात्रावास अमिलिया का निरीक्षण अवलोकन किया। कलेक्टर श्री कुमार ने छात्रावास में अध्ययनरत छात्राओं से चर्चा कर उनकी शैक्षणिक गतिविधियों एवं छात्रावास के सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री कुमार ने छात्राओं को अच्छे ढंग से पढ़ाई करने के साथ-साथ गैर शैक्षणिक गतिविधियों में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया तथा उन्होंने कहा कि यदि उन्हें छात्रावास में किसी भी प्रकार की समस्या है तो वे मोबाइल के माध्यम से कभी भी अवगत करा सकते हैं। कलेक्टर श्री कुमार ने छात्रावास की अधीक्षिका को निर्देश दिए कि छात्रावास में छात्राओं की सभी आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति किया जाना सुनिश्चित करें। रसोई के बाहर शासन द्वारा निर्धारित मेन्यू लिखायें तथा उसी के अनुरूप उन्हें भोजन एवं नास्ते की उपलब्धता सुनिश्चित की जायें। छात्रावास में पेयजल तथा सफाई की समुचित व्यवस्था की जाये।