enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: कलेक्टर दिलीप कुमार ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण, SDM तहसीलदार रहे मौजूद...

सीधी: कलेक्टर दिलीप कुमार ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण, SDM तहसीलदार रहे मौजूद...

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने विधानसभा क्षेत्र सीधी एवं सिहावल के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किये। श्री कुमार ने मतदान केन्द्र में सभी आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता तथा बी.एल.ओं से प्रारूप मतदाता सूची अंतर्गत दावा आपत्तियों के विषय में समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित मतदाताओं से चर्चा कर उन्हें अपने घर की महिलाओं तथा दिव्यांग सदस्यों के साथ-साथ सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया।

कलेक्टर श्री कुमार ने सभी बी.एल.ओ को निर्देशित किया कि वे अपने मतदान केन्द्र के मतदाता रजिस्टर एवं प्रारूप मतदाता सूची का मिलान कर यह सुनिश्चित करलें कि डोर-टु-डोर सर्वे के दौरान उनके द्वारा जमा किये गये फार्मों के अनुसार प्रारूप मतदाता सूची अद्यतन हो गई है। यदि कोई विसंगति है तो तत्काल उसमें सुधार करायें। श्री कुमार ने निर्देश दिए कि सभी बी.एल.ओ अनिवार्य रूप से मतदान केन्द्र में उपस्थित रहकर 31 अगस्त तक मतदाताओं से दावा आपत्तियां लेना तथा उन्हें नियमित अंतराल में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें।

श्री कुमार ने निर्देश दिए कि सभी बी.एल.ओ यह सुनिश्चित करलें कि उनके मतदान केन्द्र के सभी पात्र मतदाताओं (ऐसे मतदाता जिन्होंने एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है) विशेष कर महिला एंव दिव्यांग मतदाता के नाम मतदाता सूची में दर्ज हो गये हैं।

कलेक्टर श्री कुमार ने मतदान केन्द्र पड़ैनिया खुर्द, जोगीपुर, कुचवाही, रजडिहा, पैगमा, अमिलिया का निरीक्षण किया इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी सिहावल आर.के. सिन्हा, तहसीलदार गोपद बनास एवं बहरी साथ रहें।

Share:

Leave a Comment