पथरौला/सीधी (ईन्यूज एमपी):-जिले के पडोसी राज्य छत्तीसगढ़ की सीमा पार कर मध्यप्रदेश के वनांचल क्षेत्र कुशमी मे आये मेहमान हाथियों के झुण्ड का ताण्डव लगातार बीसहवें दिन भी जारी रहा। पोडी मे ताण्डव मचाने के बाद हाथियों का झुण्ड अब ग्राम पंचायत अमगांव व करौटी के आधा दर्जन ग्रामीणो का माकान बीती रात ढहा दिया। अभी भी हाथियों का झुण्ड अमगांव की बस्ती से महज एक किलोमीटर दूरी पर डेरा जमाये हुए हैं। और वन विभाग उन्हें रोकने का वही पुराना नुस्खा एलीफेंट प्लांट बैरिकेट्स अपनाने मे लगा है। एवं ग्रामीण काफी दहशत मे देखे जा रहे हैं। बीती रात के ताण्डव के संबंध में सुधार पिता मोलई सिंह गोंड निवासी करौंटी ने बताया की रात तकरीबन 11.30 बजे घर मे टीबी देख रहा था तभी हाथियों के चिल्लाने की आवाज आई बाहर जाकर देखा तो हाथियों का झुण्ड मेरे घर तरफ ही आ रहा था। मैने घर के सभी सदस्यों को आवाज देकर हाथियों के आने की बात बताई और सभी लोग घर के बाहर भागते हुए गांव में पहुंचे और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। जिस पर सभी ग्रामीण एकत्रित होकर पुनः घर तरफ गये। तब हाथियों का झुण्ड घर ध्वस्त कर अनाज खा रहे थे।बताया कि 50 किलो आटा, एक क्विंटल चावल, बीस किलो दाल, तीन क्विंटल धान,दो क्विंटल गेहूँ खा गये साथ ही ग्रहस्ती का सारा सामान नष्ट कर दिये तथा मक्का व धान की खडी फसल को रौंद डाला। बताया कि इसके बाद मेरे पिता मोलई पिता हीरा सिंह के घर को ध्वस्त करते हुए चालिस किलो आटा, सत्तर किलो चावल,पन्द्रह किलो दाल, तथा एक क्विंटल धान व गेहूँ खा गये। पीडित सुखलाल पिता मोलई सिंह ने बताया कि हाथियों ने किबाड तोडकर घर मे रखा धान, गेहूँ, आटा चावल, सहित अन्य सामग्री खा गये तथा घर का सारा सामान चौपट कर दिया। करौंटी निवासी चौथे पीडित इन्द्रप्रताप पिता मोलई ने बताया कि हाथी का बच्चा किवाड़ तोड रहा था आवाज सुनकर मै पत्नी व बच्ची सहित अटारी मे चढ गया। हाथी का बच्चा अन्दर प्रवेश कर घर की दीवाल गिराया तब मुझे वहीं से रास्ता मिला और परिवार सहित अटारी से उतरकर बाहर की तरफ भाग दिया। बता दे की चारो माकान एक ही जगह पर बने हैं। जिसे हाथियों के झुण्ड ने चारो तरफ घूमकर ध्वस्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुण्ड धान, उडद, अरहर, आदि की फसलों को रौंदते हुए गांव के बाहर से सीधी रास्ता अपनाते हुए ग्राम पंचायत अमगांव मे पहुंचे जहाँ पीडित बइया पति कोदूलाल बैगा उम्र 60 वर्ष ने बताया की तकरीबन 2.30 बजे हाथियों का झुण्ड मेरे घर के पास आया और माकान ध्वस्त करनें लगा। बताया की पास बगल के गांव करौंटी मे हमला करनें पर सभी लोग घर मे डरे सहमे बैठे थे। हाथियों को आता देखकर घर से दूर भाग गये। पीडिता ने बताया कि घर मे रखा डेढ क्विंटल चावल, ढाई क्विंटल गेहूँ, दो क्विंटल धान, खा गये तथा ग्रहस्ती का सारा सामान चौपट कर दिये। ग्रामीणों ने बताया हाथियों का झुण्ड यहीं नहीं रुका सडक के दूसरी तरफ बने सुधरी पति संतकुमार सोनी का भी पूरा घर धवस्त कर दिये। संयोग अच्छा था उस घर के लोग कहीं बाहर गये थे और घर खाली था । फिर भी घर मे रखा चार हजार रुपये का बिसातखाना का सामान, पचास किलो गेहूँ, पचास किलो चावल, खा गये तथा घरेलू सामान चारपाई, बर्तन आदि नष्ट कर दिये। पोडी पुलिस ने किया गणेश पूजा:-पोडी पुलिस चौकी प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह सहित सभी सहकर्मियों ने हाथियों के ताण्डव को देखते हुए ग्रामीणों की की रक्षा हेतु विगत दिवश चौकी परिसर मे विधिवत गणेश जी की पूजा अर्चना की गई। साथ ही उनके वापस अपने देश जाने की आरजू मिन्नत की गई किन्तु पोडी से हटकर पडोस के गांव में हाथियों का ताण्डव शुरु हो गया।